मुरादाबाद: एसएसपी सतपाल अंतिल का स्वागत, साइबर अपराध पर अधिवक्ताओं के लिए कार्यशाला आयोजित

मुरादाबाद, एनआईए संवाददाता। 
दि बार एसोसिएशन एंड लाइब्रेरी के एस.पी. गुप्ता सभा भवन सभागार में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल का स्वागत एवं साइबर अपराधों की रोकथाम पर कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता बार एसोसिएशन अध्यक्ष आनंद मोहन गुप्ता एडवोकेट ने की, जबकि संचालन महासचिव कपिल गुप्ता एडवोकेट ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में एसएसपी सतपाल अंतिल उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में एसपी ट्रैफिक सुभाष चंद्र गंगवार और एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह शामिल हुए।

यह भी पढ़ें : मुरादाबाद में प्लास्टिक कचरे से बनेंगी सड़कें, सितंबर से शुरू होगा नगर निगम का अनोखा प्रयोग

साइबर अपराध विशेषज्ञ उप निरीक्षक शिवम तायलहेड कांस्टेबल प्रशांत ने अधिवक्ताओं को जागरूक करते हुए बताया कि किस तरह ठगी के नए-नए तरीके सामने आ रहे हैं और उनसे बचाव के लिए सतर्कता एवं जागरूकता ही सबसे बड़ा उपाय है।

यह भी पढ़ें : मुरादाबाद में सी.एल. गुप्ता नेत्र संस्थान व प्रोजेक्ट स्नेह के सहयोग से दिव्यांग प्रमाण पत्र शिविर का आयोजन

सीओ क्राइम आशीष प्रताप सिंह ने कहा कि अधिवक्ता समाज से लोग सबसे अधिक जुड़े होते हैं, इसलिए उनकी जागरूकता पूरे जिले में सकारात्मक प्रभाव डाल सकती है।
एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि सबसे अधिक साइबर क्राइम उन्हीं लोगों के साथ हो रहा है जो पढ़े-लिखे हैं और सोशल मीडिया से जुड़े हुए हैं।
एसपी ट्रैफिक सुभाष चंद्र गंगवार ने कहा कि जैसे-जैसे समाज डिजिटलीकरण की ओर बढ़ रहा है, वैसे-वैसे भौतिक अपराधों की जगह साइबर अपराध बढ़ते जा रहे हैं

मुख्य अतिथि एसएसपी सतपाल अंतिल ने अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि समाज में जब भी कोई बड़ा बदलाव आया है, उसमें अधिवक्ताओं की अहम भूमिका रही है। साइबर अपराध की रोकथाम भी अधिवक्ताओं के सहयोग से ही संभव है।

कार्यक्रम के अंत में अध्यक्ष आनंद मोहन गुप्ता एडवोकेट ने कहा कि अधिवक्ताओं को खासतौर पर युवा अधिवक्ताओं को साइबर अपराध के मामलों में दक्ष होना जरूरी है, ताकि न्यायालय में आने वाले मामलों का बेहतर तरीके से निपटारा किया जा सके।

इस अवसर पर जिले के वरिष्ठ और कनिष्ठ अधिवक्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे, जिनमें वरिष्ठ अधिवक्ता वीरेंद्र कुमार शर्मा, सुधीर गुप्ता, महेश चंद त्यागी, प्रभात गोयल, आदेश श्रीवास्तव, राकेश जौहरी सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता शामिल थे।

यह भी पढ़ें : योगी सरकार में गोरखपुर निवेशकों की पहली पसंद: अडानी, कोका कोला और रिलायंस जैसी कंपनियों ने दिखाई रुचि

Scroll to Top