रोहनिया का ‘जहरीला गोदाम’ बेनकाब: 93 हजार कफ सिरप की शीशियां मिलीं, दो करोड़ की खेप… सवाल-इतना माल कौन पी रहा था?

लखनऊ/वाराणसी, NIA संवाददाता।
नारकोटिक्स और पुलिस की संयुक्त दबिश ने बुधवार को रोहनिया में चल रहे जहरीले धंधे का सबसे बड़ा भंडाफोड़ कर दिया। एक किराए के गोदाम से 93 हजार कोडीनयुक्त कफ सिरप की शीशियां बरामद हुईं। माल की कीमत—पूरे दो करोड़। सवाल यह कि इतनी बड़ी मात्रा में नशे वाला सिरप आखिर किस सप्लाई चेन में बह रहा था?

यह भी पढ़ें: दे दे प्यार दे 2’ बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट: दिन 5 पर हल्की बढ़त, कलेक्शन 44 करोड़ पहुंचा

गोदाम को आगरा के एक कारोबारी ने किराए पर ले रखा था। अब पुलिस उससे लेकर गोदाम मालिक तक सभी से पूछताछ कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि यह किसी संगठित नशा नेटवर्क का हिस्सा लगता है—और यहां सिर्फ स्टॉक पकड़ा गया है, नेटवर्क अभी बाकी है।

सप्लायर लड्डू की छह फर्में सील: कागज़ों में दवा, व्यवहार में जहर

औषधि विभाग की टीम ने कार्रवाई और तेज करते हुए कफ सिरप सप्लायर प्रशांत उपाध्याय उर्फ लड्डू की दो फर्मों समेत कुल छह फर्में सील कर दीं। शुरुआती जांच में सामने आया कि इन्हीं फर्मों से बड़ी मात्रा में कोडीनयुक्त सिरप की सप्लाई हो रही थी।
कागज़ों में सबकुछ ‘कानूनी दवा’, लेकिन ज़मीन पर खुला सौदा-नशे का कारोबार।

अधिकारियों का फोकस अब बिलिंग, पैकिंग, ट्रांसपोर्ट और नेटवर्क की कड़ियों पर है, क्योंकि 93 हजार शीशियां सिर्फ एक आंकड़ा नहीं, बल्कि एक पूरे सिस्टम के सड़ने का सबूत हैं।

यह भी पढ़ें: नगर निगम लखनऊ का पेट्रोल–डीजल बजट फूला! ठेके पर पूरी सफाई, फिर 62% बढ़ोतरी क्यों? बड़े सवाल खड़े

 

 

 

 

 

 

 

Scroll to Top