हनी ट्रेप गैंग का खुलासा दो युवकों सहित दो महिला को किया गिरफ्तार, फोन कॉल चैटिंग के माध्यम से अपने जाल में फंस आपत्तिजनक वीडियो बनाकर करते थे ब्लेकमेल

मुरादाबाद, एनआईए संवाददाता।हनी ट्रेप गैंग का खुलासा दो युवकों सहित दो महिला को किया गिरफ्तार, फोन कॉल चैटिंग के माध्यम से अपने जाल में फंस आपत्तिजनक वीडियो बनाकर करते थे ब्लेकमेल

पकडे गए दोनों युवक अपनी साथी महिला सदस्यो द्वारा भोले-भाले लोगो को फोन कॉल चैटिंग के माध्यम से अपने जाल में फंसाती थी. जाल में फंसे व्यक्ति की महिला के साथ आपत्तिजनक वीडियो बनाकर करते थे ब्लेकमेल.

मुरादाबादः- मुरादाबाद के सिविल लाईन थाने में हनी ट्रेप गैंग का खुलासा कर अवैध वसूली करने वाले दो युवकों सहित दो महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से अवैध रूप से वसुले गए 40 हजार रूपये भी बरामद किए गए है. पकडे गए दोनों युवक अपनी साथी महिला सदस्यो द्वारा भोले-भाले लोगो को फोन कॉल चैटिंग के माध्यम से अपने जाल में फंसाती थी. जाल में फंसे व्यक्ति की महिला के साथ आपत्तिजनक वीडियो बनाकर विडियो वायरल करने तथा दुष्कर्म का झूठा मुकदमा लिखवाने के धमकी देकर अवैध धन वसूली करते थे.

एसपी सिटी ने दी जानकारी :-

एसपी सिटी कुंवर रणविजय सिंह ने बताया की ठाकुरद्वारा क्षेत्र के रहने वाले रिटार्ड एक व्यक्ति ने सिविल लाईन थाने में हनी ट्रैप में फंसाकर 50 हजार रूपये वसूलने व धमकी देने का मुकदमा दर्ज किया गया. पकड़े गए राहुल शर्मा और राधेश्याम ने बताया कि हमारी साथी महक उर्फ फरीदा लोगों से व्हाटसएप व फेसबुक के माध्यम से सीधे साधे लोगो से चैटिंग व मीठी मीठी बातें करके अपने जाल में फंसा लेती है. फिर उस व्यक्ति को मिलने के लिए बुला लेती उससे बातचीत करके विश्वास मे लेकर किसी होटल या अपने किसी परिचित के कमरे पर ले जाकर उसके साथ आपत्तिजनक स्थिति में आकर पूर्व से निर्धारित प्लान के तहत अपने साथियो को मौके पर बुला लेती है. तब हम लोग मौके पर पहुंचकर जाल में फंसे व्यक्ति की आपत्तिजनक स्थिति की फोटो व वीडियो बना लेते है. फिर जाल में फंसे
व्यक्ति को मुकदमे मे फंसाने व फोटो व वीडियो वायरल करने की धमकी देकर अच्छी रकम ऐंठ लेते है. वसूली गई रकम को आपस में बांट लेते है.

रिटार्ड व्यक्ति को किस तरफ बनाया हनी ट्रेप का शिकार हम लोगो ने अपने दो अन्य साथी सोनू शर्मा व अमन के साथ मिलकर एक योजना बनाई थी.जिसमे सोनू शर्मा ने महक उर्फ फरीदा को एक व्यक्ति (रिटार्ड) का मोबाईल नंबर उपलब्ध कराया था. जिस पर महक उर्फ फरीदा ने व्यक्ति को व्हाटसएप तथा फोन करके अपनी बातों में फसाकर मिलने बुलाया तथा फिर अपने किराये के फ्लेट मे ले गई. जहां पर पहले से मौजूद राहुल शर्मा, राधेश्याम और रानी ने उस व्यक्ति की महक उर्फ फरीदा के साथ आपत्तिजनक फोटो व वीडियो बना ली तथा फिर हम लोगो ने फ्लेट मे अन्दर जाकर उस व्यक्ति को उसकी और महक की आपत्ति जनक फोटो व वीडियो दिखाकर

उसके खिलाफ दुष्कर्म का झूठा मुकदमा लिखवाने की धमकी देकर 10 लाख रुपये की मांग की थी.

परन्तु उसने इतनी बडी रकम का इन्तजाम होने से मना कर दिया. तब हमने अपने अन्य दो साथी सोनू शर्मा व अमन को भी मौके पर बुला लिया.

फिर हम लोगो के ज्यादा डराने धमकाने पर उसने अपनी गाडी से 50 हजार रुपये निकालकर हम लोगो को दिए और बताया कि मुझ पर अभी इतने ही रुपयो का इन्तजाम है. बाकी रुपये इन्तजाम होने पर ही दे सकता हूं. व्यक्ति से वसूले गए 50 हजार रुपयो मे से 10-10 हजार रुपये हम चारो ने तथा 5-5 हजार रुपये सोनू शर्मा व अमन को देकर आपस मे बाट लिए थे.

Scroll to Top