मुरादाबाद में हनी ट्रैप गैंग का भंडाफोड़, दो युवक और दो महिलाएं गिरफ्तार

मुरादाबाद, एनआईए संवाददाता।

सिविल लाइंस थाना पुलिस ने एक हनी ट्रैप गैंग का पर्दाफाश करते हुए दो पुरुषों और दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है। आरोपियों पर भोले-भाले लोगों को पहले फर्जी रोमांटिक चैटिंग के ज़रिए जाल में फंसाने, फिर आपत्तिजनक वीडियो बना कर ब्लैकमेल करने और अवैध वसूली का आरोप है।

40 हजार रुपये बरामद, गिरोह की योजना थी सुनियोजित

पुलिस ने आरोपियों के पास से ब्लैकमेलिंग के जरिए वसूले गए 40,000 रुपये भी बरामद किए हैं। गिरोह की महिला सदस्य महक उर्फ फरीदा लोगों को व्हाट्सएप और फेसबुक चैटिंग के जरिए अपने जाल में फंसाती थी, फिर उन्हें मिलने के बहाने होटल या किराए के फ्लैट में बुलाया जाता था। वहाँ पहले से मौजूद साथी युवक राहुल शर्मा और राधेश्याम, महिला के साथ व्यक्ति की आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो रिकॉर्ड करते थे।

यह भी पढ़ें: यूपी के किसानों में तिलहन का बढ़ा क्रेज

10 लाख की डिमांड, 50 हजार में हुई सौदेबाजी

पीड़ित एक रिटायर्ड व्यक्ति ने सिविल लाइंस थाने में मुकदमा दर्ज कराया था कि आरोपियों ने उससे वीडियो वायरल और दुष्कर्म के झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर 10 लाख रुपये की मांग की थी। डर के कारण उसने तत्काल 50 हजार रुपये देकर खुद को बचाने की कोशिश की।

गिरोह के अन्य सदस्य भी आए सामने

जांच में खुलासा हुआ कि सोनू शर्मा और अमन नामक दो और युवक इस गिरोह से जुड़े हुए हैं। वसूली गई रकम को सभी ने आपस में बांट लिया।

  • 10-10 हजार रुपये: राहुल, राधेश्याम, महक और रानी को

  • 5-5 हजार रुपये: सोनू और अमन को दिए गए।

एसपी सिटी ने दी जानकारी

एसपी सिटी कुंवर रणविजय सिंह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ ब्लैकमेलिंग, धमकी, आपराधिक साजिश व आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: MORADABAD: गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय का पहला शैक्षणिक सत्र 25 जुलाई से शुरू

Scroll to Top