वाईआरएफ ने ‘वॉर 2’ की डेट की घोषणा की, फैंस में बंपर खुशी, जाने कब रिलीज होगी फिल्म

मुंबई : इन दिनों कई बड़ी फिल्में धड़ाधड़ रिलीज हो रही हैं. इस बीच YRF स्पाई यूनिवर्स की छठवीं फिल्म ‘वॉर 2’ (War 2) को लेकर बड़ी खबर आ गई है. इस फिल्म को लेकर काफी समय से कयास लगाए जा रहे थे. वहीं, अब मेकर्स ने न सिर्फ इन कयासों पर मुहर लगा दी है बल्कि सभी को तगड़ा सरप्राइज भी दे डाला है. हाल ही में ‘वॉर 2’ की रिलीज डेट (War 2 Release Date) का ऐलान कर दिया गया है. फिल्म की कहानी को लेकर हिंट ‘टाइगर 3’ (Tiger 3) के साथ दे दी गई थी, जिसमें ‘कबीर’ के रोल में ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की झलक दिखी थी. इसकी रिलीज डेट सामने आने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर है.

हाल ही में ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने अपने सोशल अकाउंट पर ये खुशखबरी शेयर की है. उन्होंने ‘वॉर 2’ को लेकर अपने पोस्ट में लिखा कि- ‘ब्रेकिंग न्यूज… YRF ने ‘वॉर 2’ की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है. ये फिल्म 2025 के स्वतंत्रता दिवस वाले वीकेंड पर रिलीज की जाएगी. ये YRF स्पाई यूनिवर्स की छठवीं फिल्म होगी. ‘वॉर 2′ की रिलीज डेट के साथ अब बॉक्स ऑफिस पर धमाके के लिए तैयार हो जाएं 14 अगस्त 2025 के लिए. इस फिल्म को अयान मुखर्जी डायरेक्ट करेंगे और यशराज फिल्म इसे प्रोड्यूस करेगी’.