लखनऊ। यूपी में मौसम ने एक बार फिर पलटा है। वाराणसी और प्रयागराज समेत कई जिलों में मंगलवार बारिश हुई। वहीं, चित्रकूट में ओले गिरे हैं। मौसम विभाग ने मंगलवार को प्रदेश के लखनऊ, बांदा, प्रयागराज, चित्रकूट समेत कई जिलों में बारिश और ओले गिरने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की मानें तो अगले दो दिन यूपी में मौसम बदला रहेगा। विंध्य क्षेत्र में गरज चमक के साथ बारिश की संभावना है। इसी बीच एक पश्चिमी विक्षोभ भी सक्रिय हो रहा है। नतीजतन बदली, बारिश का सिलसिला बुंदेलखंड तक रहेगा। फिलहाल लखनऊ में बारिश के आसार कम हैं। बांदा, चंदौली, चित्रकूट, गाजीपुर, जौनपुर, कौशांबी, मिर्जापुर, प्रयागराज, संत रविदास नगर, सोनभद्र, वाराणसी व आसपास ओले के आसार हैं। वहीं अमेठी, आजमगढ़, बलिया, बांदा, चंदौली, चित्रकूट, फतेहपुर, गाजीपुर, हमीरपुर, जालौन, झांसी, जौनपुर, महोबा, मऊ, मिर्जापुर, प्रतापगढ़, प्रयागराज, रायबरेली, संत रविदास नगर, सोनभद्र, सुल्तानपुर, वाराणसी और आसपास के इलाके में बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है।
चित्रकूट में ओले गिरने से फसलों को हुआ नुकसान
भगवान राम की तपोभूमि धर्मनगरी चित्रकूट में बीती रात मौसम में बदलाव के साथ जोरदार बारिश के साथ जमकर ओलावृष्टि हुई। एमपी सीमा से सटे यूपी के ज्यादातर गांव ओलावृष्टि से प्रभावित हुए हैं। मुख्यालय कर्बी में भी बारिश के साथ ओले गिरे हैं। जिससे रबी की सरसो, मसूर, अरहर, चना, मटर के साथ ही गेहूं की फसल को नुकसान हुआ है। एक दिन पहले ही सोमवार को आसमान में बदली छा गई थी। इसको देखते हुए बारिश के साथ ही ओलावृष्टि की संभावना दिखने लगी थी। आधी रात के बाद धर्म नगरी में तेज गर्जना के साथ बारिश की शुरुआत हुई। रात करीब 2:30 बजे तेज हवा के साथ ओले गिरे। मुख्यालय कर्बी में करीब 10 मिनट तक लगभग 20 ग्राम वजन के ओले गिरने से आसपास के इलाकों में फसलों को भारी नुकसान हुआ है।