कहा, सूचना विभाग उनके खिलाफ छपवा रहा है खबरें
लखनऊ। योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल गुरुवार को यूपी पुलिस की स्पेशल टॉस्क फोर्स (एसटीएफ) पर और हमलावर हो गए। यहां तक कह दिया कि एसटीएफ मेरे सीने पर गोली मारे।
मेरे खिलाफ साजिश और षड्यंत्र बंद करे। आशीष पटेल ने गुरुवार को अपना दल एस की लखनऊ में वार्षिक बैठक बुलाई और मंच से खुलेआम एसटीएफ को निशाने पर लिया। इससे पहले भी आशीष पटेल अपनी साली और सपा विधायक पल्लवी पटेल के पीछे किसी और का हाथ होने का आरोप लगाते रहे हैं लेकिन गुरुवार को खुलकर कहा कि एसटीएफ के लोग ही पल्लवी के पीछ हैं।
आशीष पटेल के हमले ऐसे समय तेज हुए हैं जब पल्लवी पटेल ने राज्यपाल से मुलाकात की है और एसआईटी बनाकर जांच की मांग कर दी है। आशीष पटेल ने कहा कि मेरी सुरक्षा में जो कार्बाइन लगाई गई है जरूरत पडऩे पर उसकी गोली नहीं चलेगी।
उन्होंने कहा कि मैं खडय़ंत्रों से डरने वाला नहीं हूं। आशीष ने दोहराया कि मेरी जांच सीबीआई से कराई जाए। आशीष पटेल ने कहा कि अब उनके खिलाफ बड़े साजिश और षड्यंत्र होंगे। कार्यकर्ताओं से अपील की कि अब वे उन्हें सुरक्षा दें। आशीष पटेल यूपी के प्रौद्योगिकी शिक्षा विभाग के मंत्री हैं।
पल्लवी पटेल का आऱोप है कि इस विभाग में पौने दो सौ से ज्यादा लेक्चरर को 25-25 लाख रुपए लेकर एचओडी बना दिया गया है।
सूचना विभाग पर लगाया आरोप
आशीष पटेल ने एसटीएफ के साथ ही सूचना विभाग पर भी हमले किए। कहा कि मेरे खिलाफ इधर खबरें ज्यादा छपने लगी हैं। लेकिन सकारात्मक की जगह नकारात्मक खबरें छापी जा रही हैं। यह खबरें सूचना विभाग छपवा रहा है। कहा कि मैं षड्यंत्रों से डरने वाला नहीं हूं। आशीष पटेल ने लोगों से पूछा कि लडऩा है या डरना है। लोगों ने कहा लडऩा है। आशीष पटेल ने कहा यह सरदार पटेल का बेटा है यह लड़ेगा, मैं किसी से डरने वाला नहीं हूं। आपने कह दिया तो और ताकत से लडूंगा, मैं किसी भी षड्यंत्र से डरने वाला नहीं हूं।