कैलीफोर्निया। अमेरिका में हिंदू मंदिरों पर हमलों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। फिर एक बार मंदिर में तोड़फोड़ और आपत्तिजनक स्लोगन लिखे जाने की बेहद शर्मनाक घटना सामने आई है। अमेरिकी राज्य कैलिफोर्निया के चिनो हिल्स स्थित एक BAPS हिंदू मंदिर को नफरतियों ने निशाना बनाया है। मंदिर में तोड़फोड़ के साथ-साथ हिंदू विरोधी संदेश भी लिखे गए। मंदिर की दीवारों पर ‘हिंदू वापस जाओ’ जैसे नारे लिखे थे।
थम नहीं रही हिंदुओं के प्रति नफरत
समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप सरकार आने के बाद भी हिंदू मंदिरों पर हमला नहीं थमा है। एक बार फिर मंदिर में तोड़फोड़ की बात सामने आई है। अब कैलिफोर्निया के चिनो हिल्स स्थित एक BAPS हिंदू मंदिर को निशाना बनाया गया है। यह घटना लॉस एंजिल्स में तथाकथित ‘खालिस्तानी जनमत संग्रह’ से कुछ दिन पहले हुई है। मंदिर में तोड़फोड़ के साथ ‘हिंदू विरोधी’ संदेश भी लिखे गए। मंदिर की दीवारों पर ‘हिंदू वापस जाओ’ जैसे नारे लिखे थे, जिससे स्थानीय हिंदू समुदाय चिंतित हो गया।
बीएपीएस ने कहा, हिंदू समाज डटकर खड़ा
इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना को लेकर BAPS ने भी इसका विरोध जताया है। बीएपीएस प्रबंधन ने सोशल मीडिया Xपर पोस्ट किया है, जिसमें कहा गया है कि मंदिर के अपमान की एक और घटना के बाद, इस बार कैलिफोर्निया के चिनो हिल्स में, हिंदू समुदाय नफरत के खिलाफ़ डटकर खड़ा है। चिनो हिल्स और दक्षिणी कैलिफोर्निया के समुदाय के साथ मिलकर, हम कभी भी नफरत को जड़ नहीं जमाने देंगे। हमारी साझा मानवता और आस्था यह सुनिश्चित करेगी कि शांति और करुणा बनी रहे।