लखनऊ। राजधानी लखनऊ में चिनहट स्थित सैफरान होटल में दो दिन से रुके राजस्थान के व्यापारी का शव बिना कपड़ों के बाथरूम में पड़ा मिला। इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए व्यापारी के परिवार को सूचना दी है।
वहीं, शव मिलने के बाद व्यापारी की महिलामित्र वहां से भाग गई। जिसे पुलिस तलाश रही है। इसके साथ ही पुलिस परिवार के आने का इंतजार कर रही हैं। परिवार के आने के बाद कई बातें और खुलकर सामने आएगी। एडीसीपी पूर्वी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि राजस्थान जालौर जिला निवासी व्यापारी निलेश भण्डारी (४४) दो दिन पूर्व चिनहट के सैफरान होटल में रुके थे। उनके साथ एक महिला भी थी। जिसे व्यापारी ने पत्नी बताते हुए कमरा नम्बर २०८ बुक कराया था।
मंगलवार सुबह बाथरूम में निलेश का शव बिना कपड़ो के पड़ा हुआ मिला। होटल स्टॉफ को व्यापारी के साथ रुकी महिला मित्र आकांक्षा ने यह सूचना दी। चिनहट पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद निलेश के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। इस बीच आकांक्षा पर्स और एक डायरी लेकर वहां से भाग निकली। एडीसीपी ने बताया कि व्यापारी के शरीर पर चोट के निशान नहीं है। निलेश की पत्नी डिम्पल को फोन कर सूचना दी गई है।
पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है। महिलामित्र की तलाश की जा रही है। जल्द ही पुलिस की पकड़ में होगी। परिवार के आने का इंतजार किया जा रहा है। इसके बाद ही आगे की कार्रवाई होगी।