यूपी में इटावा जिला सहकारी बैंक में 25 करोड़ के गबन का मुख्य आरोपी राजस्थान से गिरफ्तार

25 करोड़ रुपये कहां हैं इसका पता नहीं चल पा रहा

इटावा। उत्तर प्रदेश के इटावा जनपद में को ऑपरेटिव बैंक में तकरीबन 25 करोड़ रुपए के गबन के मुख्य आरोपी अखिलेश चतुर्वेदी को थाना कोतवाली पुलिस ने राजस्थान के भरतपुर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने बताया कि थाना कोतवाली में जिला सहकारी बैंक के उपमहाप्रबंधक उमेश कुमार ने चौबीस करोड़ नब्बे लाख रुपए के गबन के संबंध में मुकदमा दर्ज करवाया था। जिसमे दस बैंक कर्मी नामजद किए गए थे। उक्त मुकदमे के संबंध में दो बैंक कर्मियों को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। मुख्य आरोपी अखिलेश चतुर्वेदी को पुलिस ने गोपनीय सूचना के आधार पर राजस्थान के भरतपुर में स्थित राज पैलेस होटल से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बहरहाल 25 करोड़ रुपये कहां हैं। इसका पता नहीं चल पा रहा है।

Scroll to Top