लक्ष्य जनकल्याण समिति की बैठक में हाउस टैक्स मार्ग प्रकाश व्यवस्था नाली सीवर और सुरक्षा को लेकर उठा मुद्दा
लखनऊ : जानकीपुरम विस्तार में लक्ष्य जनकल्याण समिति की समिति के अध्यक्ष के निवास पर आयोजित बैठक में जानकीपुरम विस्तार के हाउस टैक्स,सड़क, सीवर, बिजली, मार्ग प्रकाश व्यवस्था को लेकर लोगों का आक्रोश देखने को मिला। उपस्थित सदस्यों एवं पदाधिकारीयों द्वारा बताया गया कि जानकीपुरम विस्तार कॉलोनी दिसंबर 2022 में नगर निगम के द्वारा हैंडोवर की गई थी परंतु हाउस टैक्स दिसंबर 2020 से वसूला जा रहा है जो की पूर्णतः अनुचित है अतः सरकार इसको संज्ञान में लेकर दिसम्बर 2022 से ही हाउस टैक्स की वसूली करवाये इसी के साथ-साथ जानकीपुरम विस्तार के कई पोलों पर लाइट ना जलने के कारण कई जगह अंधेरा व्याप्त रहता है, जिससे स्थानीय नागरिकों में सदैव सुरक्षा को लेकर भय बना रहता है, नालियों और सीवर की सफाई भी नियमित ना होने से गंदगी का साम्राज्य जगह-जगह दिख जाता है जिससे लोगों में बीमारी फैलने का खतरा सदैव बना रहता है।
कार्यसमिति की बैठक में उपरोक्त समस्याओं के निराकरण के लिए यह तय किया गया की समस्त जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारियों सहित मुख्यमंत्री तक को चिट्ठी लिखी जाएगी और अगर जरूरत पड़ी तो सड़कों पर भी उतर जाएगा।
बैठक में लक्ष्य जनकल्याण समिति के अध्यक्ष एस के बाजपेई सहित वरिष्ठ उपाध्यक्ष ए के वर्मा,महामंत्री पंकज तिवारी, कोषाध्यक्ष डी सी गुप्ता , विधिक सलाहकार एडवोकेट ज्ञानेन्द्र सिकरवार, ओ पी मिश्रा, ए के श्रीवास्तव, रामजीत यादव सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।