नई दिल्ली। CBSE CTET Answer Key 2025 OUT: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) आज 1 जनवरी 2025 को केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) 2024 की उत्तर कुंजी जारी कर दी गई है, जो उम्मीदवार 14 और 15 दिसंबर को आयोजित परीक्षा में शामिल हुए थे।
वे अपनी उत्तर कुंजी आधिकारिक CTET वेबसाइट www.ctet.nic.in पर से डाउनलोड कर सकते हैं । अभ्यर्थियों को उत्तर कुंजी पर कोई आपत्ति है तो वे वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक के माध्यम से 01 जनवरी 2025 से 05 जनवरी 2025 (रात्रि 11:59 बजे तक) तक चुनौती दे सकते हैं।
CTET 2025 Answer Sheet PDF Download
सीटीईटी दिसंबर परीक्षा की उत्तर कुंजी आधिकारिक वेबसाइट यानी ctet.nic.in पर अपलोड कर दी गई है। उम्मीदवार अपने आवेदन संख्या और जन्म तिथि की मदद से आधिकारिक वेबसाइट से परीक्षा की उत्तर कुंजी डाउनलोड कर सकते हैं।