मुंबई। Baaghi 4 New Poster: टाइगर श्रॉफ की सबसे लोकप्रय फिल्म बागी के चौथे पार्ट का एक और नया पोस्टर कुछ ही देर पहले जारी किया गया है। बागी 4 के नए पोस्टर में संजय दत्त नजर आ रहे हैं। संजय के पैरो पर एक लड़की लेटी है, जिसका चेहरा साफ नजर नहीं आ रहा है।
सुधीर बाबू मनोज बाजपेयी और जयदीप अहलावत के बाद अब खलनायक बनकर संजय दत्त की बागी 4 में एंट्री हो गई है। सोमवार को संजय दत्त का धांसू पोस्टर रिवील करके मेकर्स ने फैंस को एक बड़ी गुडन्यूज दी है। फैंस भी संजय दत्त को इस खूंखार लुक में देखकर हैरान हो गए है।
एक्शन थ्रिलर बागी फ्रेंचाइजी का चौथा भाग का एलान पहले ही हो चुका है। इसके पहले पोस्टर में टाइगर श्रॉफ का खुंखार अंदाज देखने को मिला था। वहीं आज एक और नया बागी 4 का पोस्टर जारी हुआ है, जिसमें से फिल्म के खलनायक के नाम से पर्दा उठ गया है। ‘नायक नहीं खलनायक हूं मैं’ वैसे तो यह लाइन फिल्म खलनायक में संजय दत्त की ही है और अब वह इसी लाइन के नक्शे कदम पर दिखाई दे रहे हैं।

साजिद नाडियावाला की बागी 4 में संजय दत्त एक खलनायक की भूमिका निभा रहे हैं। इस फिल्म से संजय का पहला पोस्टर रिलीज हो गया है, जरा संभलकर देखिएगा। सोमवार को टाइगर श्रॉफ और साजिद नाडियावाला ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बागी 4 के विलेन से पर्दा उठाया है।
उन्होंने संजय दत्त का एक धांसू पोस्टर शेयर किया है, जिसमें अभिनेता का लुक देख कोई भी दंग रह जाएगा। इस पोस्टर में अभिनेता खूंखार लुक में दिखाई दे रहे हैं। एक लड़की का शव लिए कुर्सी पर बैठकर खून से लथपथ संजय दत्त चीख रहे हैं। उनका एक्सप्रेशन किसी की भी रूह कंपा सकता है। इस पोस्टर साफ लिखा दिखाई दे रहा है ‘हर आशिक एक खलनायक होता है।’
साजिद नाडियावाला निर्मित बागी 4 का निर्देशन ए.हर्षा कर रहे हैं। यह बागी फ्रेंचाइजी की चौथी फिल्म है। फिल्म 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में आएगी। अभी तक सिर्फ टाइगर और संजय के लुक से पर्दा उठा है। अभी भी हीरोइन को लेकर सस्पेंस बना हुआ है।