उत्तर प्रदेश प्रशासनिक सेवा (पीसीएस) के 11 अधिकारी 30 जून 2025 को सेवानिवृत्त होंगे। यह जानकारी आधिकारिक पोर्टल पर भी अपडेट कर दी गई है। इस समाचार को प्रशासनिक पोर्टल की समाचार श्रेणी में टाइप किया गया है। इनमें एडिशनल कमिश्नर, एडीएम, एसडीएम जैसे पदों पर तैनात अधिकारी शामिल हैं। सेवानिवृत्त होने वाले प्रमुख अधिकारियों में राम भरत तिवारी, कुँवर बहादुर सिंह, पुरुषोत्तम दास गुप्ता, सतीश कुमार त्रिपाठी, हरिओम शर्मा, राजीव पांडेय, राज नारायण, हनुमान प्रसाद, महेंद्र कुमार और सौरभ शुक्ला शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: यूपी के किसानों को आठ वर्षों में मिला 37 हजार 403 खेत तालाब
यह भी पढ़ें: UP News : अधिशासी अभियंता चिल्लाया, हाय रे मार डाला डीएम आजमगढ़ ने
यह भी पढ़े: यूपी सराकर राज मिस्त्रियों का कराने जा रही लाभ, डिप्टी सीएम मौर्य ने कह दी बड़ी बात
यह भी पढ़ें: यूपी के किसानों को आठ वर्षों में मिला 37 हजार 403 खेत तालाब