जगद्गुरु कृपालु महाराज की बेटियों के संग हुए हादसे में साजिश की आशंका

नई दिल्ली। प्रेम मंदिर वृंदावन और भक्ति धाम मनगढ़ कुंडा के संस्थापक जगद्गुरु कृपालु जी की बेटियों की दुर्घटना के मामले में नया मोड़ आ गया है। कार चालक ने दर्ज कराए मुकदमे में इस घटना में साजिश की भी आशंका जताई है। पुलिस हादसा या साजिश दोनों बिंदुओं पर जांच कर रही है।

हादसे में प्रेम मंदिर की अध्यक्ष डॉ. विशाखा त्रिपाठी की मौत हो गई थी। जगद्गुरु कृपालु जी की तीनों बेटियां रविवार को दनकौर में यमुना एक्सप्रेस-वे पर एक हादसे का शिकार हो गई थीं। हादसे में वृंदावन के प्रेम मंदिर की अध्यक्षा डॉ. विशाखा त्रिपाठी की मौत हो गई थी, जबकि उनकी दो बहनें श्यामा त्रिपाठी, कृष्णा त्रिपाठी समेत सात अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उनकी तीनों बेटियां सिंगापुर जाने के वृंदावन से दिल्ली एयरपोर्ट के लिए निकली थीं।