मुंबई, एनआईए डेस्क। अभिनेत्री शहनाज़ गिल की आगामी पंजाबी फिल्म “इक कुड़ी” इस साल 19 सितंबर को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फिल्म को लेकर गिल ने खुद बुधवार को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर आधिकारिक घोषणा की।
शहनाज गिल न सिर्फ फिल्म की मुख्य अभिनेत्री हैं, बल्कि इस बार वह निर्माता की भूमिका में भी नजर आएंगी। यह फिल्म राया पिक्चर्ज, शहनाज गिल प्रोडक्शन और आरमर फिल्म के बैनर तले बनाई गई है।
यह भी पढ़ें: दीपिका पादुकोण रचेंगी इतिहास, हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम 2026 में नाम शामिल होने वाली पहली भारतीय एक्ट्रेस बनीं
एक नजर: शहनाज गिल का फिल्मी सफर
2017 में पंजाबी फिल्म “सत श्री अकाल इंग्लैंड” से डेब्यू
2019 में बिग बॉस 13 में भाग लेकर घर-घर में पहचान बनाई
2023 में सलमान खान की फिल्म “किसी का भाई किसी की जान” से बॉलीवुड में एंट्री
अब निर्माता बनकर “इक कुड़ी” के साथ नया सफर शुरू
यह भी पढ़ें: मुहर्रम पर बंद रहेंगे स्कूल, कॉलेज, बैंक व दफ्तर, जानिए किस दिन है अवकाश
फिल्म की कहानी और टीम
फिल्म इक कुड़ी की पटकथा और निर्देशन अमरजीत सिंह सैरन ने किया है। निर्माता के तौर पर शहनाज़ गिल, कौशल जोशी, और अमरजीत सिंह सैरन ने इसे मिलकर बनाया है। हालांकि फिल्म की कहानी को लेकर ज्यादा खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन इसका टाइटल यह संकेत देता है कि यह एक महिला केंद्रित, संवेदनशील और सामाजिक संदेश देने वाली कहानी हो सकती है।
इंस्टाग्राम पर किया एलान
शहनाज़ ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा
‘इक कुड़ी’ 19 सितंबर से सिनेमाघरों में
इस पोस्ट के साथ उन्होंने फिल्म का पोस्टर भी शेयर किया, जिसमें उनकी गंभीर और भावनात्मक झलक दिखाई दे रही है।
यह भी पढ़ें: UP Crime: एसटीएफ को ऑक्सीटोसिन फैक्ट्री मालिकों की तलाश
यह भी पढ़ें: Dalai Lama vs China: दलाई लामा का चीन को सीधा संदेश, मेरे उत्तराधिकारी पर फैसला सिर्फ गदेन फोडरंग ट्रस्ट का अधिकार