भारत में 150 करोड़ के करीब पहुंची ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’

मुंबई।

रॉकी और रानी की प्रेम कहानी से करण जौहर ने सात साल के बाद निर्देशक की कुर्सी संभाली। फिल्म में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट के अलावा धर्मेंद्र, शबाना आजमी और जया बच्चन भी अहम भूमिका में नजर आए। ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ की घरेलू बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत डबल डिजिट के साथ हुई थी। 24 दिनों में वर्किंग डेज पर फिल्म की कमाई घटी,लेकिन वीकेंड पर रणवीर-आलिया की मूवी ने एक बार फिर से अपनी पकड़ मजबूत कर ली। रिलीज के 23वें दिन शनिवार को जहां इस फिल्म ने लगभग 1.9 का कलेक्शन किया, तो वहीं 24वें दिन फिल्म यानी कि रविवार को फिल्म के कलेक्शन में बढ़ोतरी हुई, जो 150 करोड़ के करीब पहुंच गई।

Scroll to Top