यूपी के शाहजहांपुर में जल निगम के दबंग ठेकेदार ने एनसीसी कंपनी के इंजीनियर को मारी गोली
शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर जिले के मदनापुर क्षेत्र में पैसों के लेनदेन को लेकर जल निगम के दबंग ठेकेदार ने निजी कंपनी के जूनियर इंजीनियर को गोली मार दी। पुलिस ने गंभीर हालत में घायल जेई को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है।
अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) संजय कुमार ने शनिवार को बताया कि फाजिलपुर गांव में जल जीवन मिशन के अंतर्गत एनसीसी कंपनी का जूनियर इंजीनियर दीपक वर्मा (24) अपने साथी उर्वेश कुमार के साथ शुक्रवार देर शाम गांव में पाइप लाइन बिछाने के काम की जांच करने गए थे। इसी बीच ठेकेदार अजय कुमार और जेई दीपक के बीच में बिल और पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद हो गया। इस दौरान ठेकेदार अजय कुमार ने गोट से तमंचा निकालकर जेई को गोली मार दी। गोली हाथ में लगते हुए पेट में लगी है।
कुमार ने बताया कि गोली मारने के बाद ठेकेदार मौके से फरार हो गया। घायल जेई को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने फरार ठेकेदार की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर तलाश शुरू कर दी है।