राजस्थान के अजमेर में हनुमान जी की प्रतिमा क्षतिग्रस्त होने पर लोगों में फैला आक्रोश
अजमेर। राजस्थान में अजमेर के नसीराबाद में शनिवार सुबह हनुमान की प्रतिमा क्षतिग्रस्त मिलने पर लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया। सदर बाजार, हनुमान चौक स्थित मंदिर पर आज हनुमान जी की मूर्ति क्षतिग्रस्त मिलने के समाचार आग की तरह फैल गये । हिन्दूवादी लोगों तथा बजरंग दल के सदस्य एकजुटता से मौके पर पहुंचे और प्रातःकालीन खुले बाजार बंद करा कर विरोध करने लगे। मौके पर पहुंचे तहसीलदार और पुलिस ने आक्रोशित लोगों को शांत किया।
बजरंग दल की ओर से पुलिस को दी शिकायत में असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार कर पुनः मूर्ति स्थापित करने की मांग की गयी है। पुलिस ने मंदिर के नजदीक सीसीटीवी कैमरे फुटेज में एक महिला को देखा , जिसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया, लेकिन लोग संतुष्ट नहीं हैं क्योंकि महिला कुछ पलों के लिये ही दिखाई दे रही है। पुलिस महिला से पूछताछ में जुटी है। फिलहॉल, मामला शान्त है और बाजार भी खोल दिये गये हैं।