बीजेपी के समर्थन में आईं बसपा सुप्रीमो मायावती !
लखनऊ : पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव को लेकर माहौल गरम है। सभी राजनीतिक दल अपनी जीत दर्ज करने के लिए पूरी ताकत झोंक रहे हैं। वहीं, सोशल मीडिया पर चुनावी कैंपेन में कई तरह के झूठ और अफवाह खबरें फैलाई जा रही है। बसपा सुप्रीमों मायावती का वीडियो सोशल मीडिया तेजी से वायरल है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि मायावती बीजेपी को वोट देने की अपील कर रही है।
वहीं, अब बसपा सप्रीमों मायावती ने इस वीडियो को लेकर प्रतिक्रिया दी है। मायवाती ने ‘X’ पर पोस्ट करते हुए लिखा कि “एमपी, छत्तीसगढ़, राजस्थान आदि में मतदान पूर्व ’चाहे भाजपा जीत जाए किन्तु कांग्रेस को नहीं जीतना चाहिए’ जैसा विशुद्ध गलत व फर्जी वीडियो का कांग्रेस द्वारा प्रचारित करना दुर्भाग्यपूर्ण व उनकी हताशा का प्रतीक। यह षडयंत्र बीएसपी की मजबूत स्थिति को देखते हुए है। लोग सावधान रहें।
उन्होंने आगे लिखा कि कांग्रेस का इन राज्यों में अति- मिथ्या प्रचार जारी है, जबकि बीएसपी द्वारा चुनावी सभाओं में लोगों से वोट देने तथा विरोधी पार्टियों के साम, दाम, दण्ड, भेद आदि हथकण्डों से सावधान रहने की अपील की गयी, जो पार्टी की मजबूत स्थिति को देखते हुए कांग्रेस की बौखलाहट से स्पष्ट है।
मायावती ने कहा कि अब जबकि मतदान नजदीक है विरोधी पार्टियों में भी खासकर कांग्रेस द्वारा, भाजपा से मजबूती से लड़ने के बजाय, बीएसपी विरोधी अपनी पुरानी नापाक हरकतों व साजिशों को जारी रखना घोर अनुचित व दुर्भाग्यपूर्ण, जिससे लोग सावधान रहें तथा चुनाव आयोग भी इसका समुचित संज्ञान ले।