राशिफल : जानिए 12 फरवरी दिन सोमवार का राशिफल हमारे साथ, सिंह राशि वालों को आज जीवनसाथी का सानिध्‍य मिलेगा और कन्‍या वाले विरोधियों पर भारी पड़ेंगे, जानें अन्य राशियों का हाल

ग्रहों की स्थिति-मंगल मेष राशि में हैं। राहु वृषभ राशि में हैं। केतु वृश्चिक राशि में हैं। सूर्य, बुध, शुक्र, गुरु और शनि मकर राशि में हैं। चंद्रमा कुंभ राशि में गोचर में हैं।

राशिफल-
मेष-आशातीत सफलता मिलेगी। रुका धन वापस मिलेगा। शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। यात्रा में लाभ होगा। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार सब उत्‍तम है। भगवान शिव की अराधना करते रहें।

वृषभ-शासन-सत्‍ता पक्ष का सहयोग मिलेगा। उच्‍चाधिकारी प्रसन्‍न होंगे। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक, प्रेम मध्‍यम है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से आप सही चल रहे हैं।

मिथुन-स्‍वास्‍थ्‍य थोड़ा मध्‍यम है। प्रेम अच्‍छी स्थिति में चल रहा है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से आगे बढ़ेंगे। थोड़ा सब्र से काम लें। मां काली की अराधना करें।

कर्क-भाग्‍यवश कुछ लाभ होने के संकेत दिखाई दे रहे हैं। आप आगे बढ़ते दिख रहे हैं। अच्‍छी स्थिति है। थोड़ा सा स्‍वास्‍थ्‍य के मामले में ध्‍यान देने की जरूरत है। प्रेम, व्‍यापार आदि सही चल रहा है। किसी भी शनि तत्‍व का दान करना उचित रहेगा।

सिंह-जीवनसाथी का सानिध्‍य मिलेगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। प्रेम पर ध्‍यान दें। व्‍यवसाय और स्‍वास्‍थ्‍य आपका सही चल रहा है। पीली वस्‍तु पास रखें।

कन्‍या-विरोधियों पर भारी पड़ेंगे। बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलेगा। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम, व्‍यापार सही चलता रहेगा। शनिदेव की अराधना करते रहें।

तुला-आपस में तू-तू, मैं-मैं से बचें। भावनाओं में आकर कोई इजहार करना या कुछ भी करना नुकसानदेह हो सकता है। स्‍वास्‍थ्‍य करीब-करीब ठीक है। प्रेम और व्‍यापार मध्‍यम गति से चलता रहेगा। शनिदेव की अराधना करते रहें।

वृश्चिक-भूमि,भवन,वाहन की खरीदारी पर विचार हो सकता है। मां के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। गृहकलह से बचें। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक है। प्रेम और व्‍यापार आपका सही चल रहा है। पीली वस्‍तु पास रखें।

धनु-आप द्वारा किया गया पराक्रम सफलता की ओर ले जाएगा। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम और व्‍यापार अच्‍छा चल रहा है। नीली वस्‍तु का दान करें।

मकर-पूंजी निवेश से अभी बचें। सोच समझकर वाणी का प्रयोग करें। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम मध्‍यम, व्‍यापार अच्‍छा रहेगा। भगवान शिव की अराधना करते रहें।

कुंभ-अच्‍छी स्थिति है। जिस चीज की जरूरत है उसकी उपलब्धता रहेगी। सकारात्‍मक उर्जा का संचार होगा। स्‍वास्‍थ्‍य करीब-करीब ठीक, प्रेम मध्‍यम है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से आप सही चलेंगे। गणेश जी की वंदना करते रहें।

मीन-चिंताकारी सृष्टि का सृजन हो रहा है। थोड़ा मन परेशान रहेगा। अज्ञात भय रहेगा। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम में दूरी है। व्‍यापार सही चलेगा। भगवान शिव की अराधना करते रहें।

पंडित देवस्य मिश्र ज्योतिषाचार्य बस्ती उत्तर प्रदेश
संपर्क सूत्र नंबर.9628203064.7565092000

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *