मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन इन दिनों वेकेशन मूड में हैं। बॉलीवुड से दूर कृति इस समय ग्रीस में मौजूद है जहां से उनका एक वीडियो सामने आया है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में कृति सेनन रेड ड्रेस में सिगरेट पीती नजर आ रही हैं। एक यूजर ने दावा किया कि यह महिला कृति सेनन है, जिसने हाल ही में अपने कथित बॉयफ्रेंड कबीर बहिया और अपनी बहन नुपुर सेनन के साथ ग्रीस में अपना जन्मदिन मनाया।
वीडियो सामने आने के बाद कृति सेनन को सोशल मीडिया यूजर्स ट्रोल कर रहे हैं। कई यूजर्स ने कृति के सिगरेट पीने पर आपत्ति जताई। वहीं, कई यूजर्स ऐसे भी थे जिन्होंने एक्ट्रेस का बचाव करते हुए यह उनकी निजता माना। हालांकि, वायरल वीडियो को लेकर जो दावा किया जा रहा है कि यह रेड ड्रेस में कृति सेनन ही है इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। यह सिर्फ सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है जिसे लेकर यूजर्स तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। सभी की अपनी-अपनी राय है।