हुड़दंग करने पर टोका तो बदमाशों ने फ्लैट में घुस कर महिला और बच्चे को किया लहूलुहान
लखनऊ। सुल्तानपुर रोड स्थित एमआई रीट्रीट में रहने वाली एक महिला को हुड़दंगियों को टोकना महंगा पड़ गया, नशे में धुत हुड़दंगियों ने उनके फ्लैट में जबरन घुसकर तोड़-फोड़ की। दबंगों ने मां-बेटे और उसके भाई को जमकर पीटा और लहू लुहान कर दिया।
बुधवार की रात सुल्तानपुर रोड स्थित एमआई रीट्रीट के टाॅवर ए-3 के फ्लैट नम्बर 203 में कुछ लोग हुड़दंग कर रहे थे। देर रात तक हुड़दंग होने से आसपास के लोग काफी परेशान हो रहे थे। इससे परेशान होकर फ्लैट न0 202 में रहने वाली महिला ने 203 में हुडदंग कर रहे लोगों से कह दिया कि आप लोग हल्ला गुल्ला कम करें मेरा बच्चा शो नहीं पा रहा है। इससे नाराज हुड़दंगियों ने उसे खूब गालियां दी और वहां से भगा दिया। लेकिन इससे हुड़दंगियों का गुस्सा शांत नहीं हुआ हुड़दंगी महिला के घर में उसकी बालकनी से कूद गये और उसे उसके 7 साल के बेटे और उसके भाई को खूब पीटा ।मामला इसके बाद भी शांत नहीं हुआ, हुड़दंगियों ने बाहर से भी अपने कुछ लोगों बुला लिया।
दरवाजा न खोलने पर दबंगों ने लाठी और लात-घूसों से मार-मार कर उसका दरवाजा तोड़ दिया। महिला और उसके बच्चे ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई। जबकि दबंगों ने उसके भाई को जमकर मारा-पीटा और उसे लहू-लुहान कर दिया। महिला ने इस संबंध में थाना गोल्फ सिटी में मामला दर्ज करा दिया है। यह पूरी घटना बिल्डिंग के सीसीटीवी में कैद हो गई है। पुलिस ने दबंगों के ड्राइवर को पकड़ लिया है। जबकि अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।