समाजवादी पार्टी का एलान, पीडीए यात्रा बनेगी भगवान

लखनऊ।

पीडीए यात्रा को लेकर समाजवादी पार्टी अतिउत्साहित है। उसने एलान कर दिया है, कि पीडीए यात्रा ही उनके लिए भगवान है। इस संदर्भ में बुधवार को पार्टी कार्यालय पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पत्रकारों से बातचीत की और कहा कि संविधान बचाओ देश बचाओ के नारे के तहत समाजवादी पार्टी पीडीए यात्रा शुरू करने जा रही है। इस यात्रा से पिछड़े, दलित, पीड़ित अगड़े भाइयों को जोड़ने का काम करेंगे। उन्हें उम्मीद है कि तमाम लोग उनसे जुड़ें और पार्टी के लिए काम करेंगे। कहा, समाजवादी पार्टी इकलौती पार्टी है, जो समाजवादी मूल्यों और संविधान को बचाने का काम कर रही है। अखिलेश बुधवार को पार्टी कार्यालय पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि 17 जनवरी से 1 फरवरी तक कई जनपदों से पीडीए यात्रा होकर गुजरेगी। 2022 के चुनाव में जिस तरह से यात्रा निकाली गई थी उसी तर्ज पर एक बार फिर लोकसभा चुनाव में पीडीए यात्रा निकाली जाएगी। पीएम मोदी और सीएम योगी पर निशाना साधते हुए राम मंदिर न जाने के सवाल पर अखिलेश ने कहा कि समाजवादी पार्टी पुरानी धार्मिक पार्टी है, हमें कुछ दिखावा नहीं करना है और पीडीए ही उनका भगवान है। मायावती की नाराजगी पर अखिलेश ने कहा कि अच्छाई से कोई नाराज नहीं होता है। कहा कि उन्हें खुशी है की आज की नई पीढ़ी के लोग समाजवादी आंदोलन से जुड़ रहे हैं। नेता जी ने समाजवादी आंदोलन को आगे बढ़ाया और समय समय पर हमारे तमाम साथियों ने उनके साथ मिलकर इस आंदोलन को बढ़ाने का काम किया। सपा प्रमुख ने कहा कि आज जो ताकतें काम कर रहीं हैं। वह समाज को बांटने और जहर फैलाने का काम कर रही है। एनसीआरबी डाटा के अनुसार बीजेपी सरकार में अब तक 1 लाख किसान आत्महत्या कर चुके हैं और नौजवानों को रोजगार नहीं मिल रहा है। कहा कि सपा समाजवादी पार्टी या यूं कहें संविधान पार्टी है। संविधान को खत्म करने की कोशिश हो रही है। इस यात्रा से हम संविधान की रक्षा करने का काम करेंगे। राहुल गांधी भी यात्रा निकाल रहे हैं ? इस सवाल पर अखिलेश यादव ने राहुल को बधाई देते हुए कहा कि इस सर्दी में यात्रा निकालना बड़ी बात है। उन्हें उम्मीद है, यात्रा सफल होगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *