जानिए 13 अक्टूबर दिन शुक्रवार का राशिफल हमारे साथ क्या कहते हैं आज आपके भाग्य के सितारे आपके राशियों के अनुसार

राशिफल-
मेष-परिस्थितियां अनुकूल हैं। जीवन में धीरे-धीरे आगे बढ़ रहे हैं। रुका हुआ काम चल पड़ेगा। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम मध्‍यम, व्‍यापारिक दृष्टिकोण से आप सही चल रहे हैं। पीली वस्‍तु पास रखें।

वृषभ-किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। बहुत बचकर पार करें। परिस्थितियां प्रतिकूल हैं। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम की स्थिति भी बहुत अच्‍छी नहीं है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से आप ठीक चल रहे हैं। पीली वस्‍तु का दान करें।

मिथुन-जीवन में कुछ बेहतर और अच्‍छा होता दिख रहा है। बस स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। बच्‍चों की सेहत और प्रेम की स्थिति पर ध्‍यान दें। व्‍यवसायिक कुछ नए आयाम जुड़ सकते हैं। कुछ कुंवारे लोगों की शादी तय हो सकती है ऐसी परिस्थितियां बन रही हैं। भगवान विष्‍णु की अराधना करते रहें।

कर्क-शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे। बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलेगा। रुका हुआ काम चल पड़ेगा। बस स्‍वास्‍थ्‍य को लेकर कुछ डिस्‍टर्ब हो सकते हैं। प्रेम और व्‍यापार की स्थ्‍िाति अच्‍छी है। भगवान भोलेनाथ की अराधना करते रहें।

सिंह-भावनाओं में बहकर कोई निर्णय न लें। बच्‍चों की सेहत पर ध्‍यान दें। प्रेम में तू-तू, मैं-मैं से बचें। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से भी आप सही चल रहे हैं। पीली वस्‍तु पास रखें।

कन्‍या-भौतिक सुख-सुविधा में वृद्ध‍ि होगी। रक्‍तचाप अनियमित हो सकता है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति ठीक है। पीली वस्‍तु का दान करें। भगवान विष्‍णु की अराधना करें।

तुला-व्‍यवसायिक सफलता की ओर बढ़ रहे हैं। जो भी प्रयास करना चाहते हैं कर लें। काम हो जाएगा आपका। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है लेकिन प्रेम और व्‍यापार की स्थिति अच्‍छी है। चने की दाल गाय को खिलाना या किसी गरीब को दान करना अच्‍छा रहेगा।

वृश्चिक-वाणी अनियंत्रित न होने पाए। जुआ, सट्टा, लॉटरी में पैसे न लगाएं। इसके अलावा सब ठीक-ठाक है। शासन-सत्‍ता पक्ष का सहयोग मिल रहा है। प्रेम मध्‍यम है। व्‍यापार अच्‍छा है। पीली वस्‍तु पास रखें।

धनु-स्थिति सही कही जाएगी। जिस चीज की जरूरत है उसकी उपलब्‍धता है। जीवन में शुभता बनी हुई है। प्रेम, व्‍यापार की स्थिति अच्‍छी है। स्‍वास्‍थ्‍य अभी थोड़ा मध्‍यम दिख रहा है। पीली वस्‍तु पास रखें। केसर का तिलक लगाएं।

मकर-मन परेशान रहेगा। खर्च को लेकर थोड़ा ज्‍यादा सोचेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर, प्रेम मध्‍यम, व्‍यापार अच्‍छा है। मां काली की अराधना करते रहें।

कुंभ-आर्थिक मामले सुलझेंगे। कुछ अच्‍छे समाचार की प्राप्ति भी होगी। स्‍वास्‍थ्‍य-व्‍यापार अच्‍छा, प्रेम और व्‍यापार मध्‍यम है। गणेश जी की वंदना करते रहें।

मीन-शासन-सत्‍ता पक्ष का सहयोग मिलेगा। कोर्ट-कचहरी में विजय, राजनीतिक लाभ, स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम और व्‍यापार की अच्‍छी स्थिति है। पीली वस्‍तु पास रखें।

संपर्क करें
ज्योतिष केंद्र
ग्राम दौलतपुर मेडिकल कॉलेज
रोड पंडित देवस्य मिश्र ज्योतिष पीठ कार्यालय
कुंडली परामर्श और उपाय जानने हेतु।
पंडित देवस्य मिश्र ज्योतिषाचार्य बस्ती,उत्तर प्रदेश
सम्पर्क सूत्र-9628203064, 8948895542.7565092000

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *