जानिए 7 फरवरी 2024 दिन बुधवार का राशिफल हमारे साथ क्या कहते हैं आज आपके भाग्य के सितारे आपके के राशियों के अनुसार

मेष – सितारों की तरह चमकते दिख रहे हैं। जो चाह रहे हैं वो हो रहा है। आय का मार्ग प्रशस्‍त है। निर्णय लेने की क्षमता बहुत अच्‍छी है। संतान का पूरा-पूरा साथ मिल रहा है। दांपत्य जीवन में मधुरता रहेगी। परिवार जनों के साथ मनोरंजन आदि में सुखद समय व्यतीत होगा। अपनी उपलब्धियों का दिखावा ना करें। तथा अपनी गतिविधियों को भी गोपनीय रखना जरूरी है। अच्‍छी स्थिति दिख रही है। पीली वस्‍तु पास रखें।

वृषभ – मानसिक चिंता बढ़ी हुई है। खर्च को लेकर मन बहुत दबाव में है। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम और संतान का भी पूरा-पूरा साथ मिल रहा है। व्‍यवसायिक स्थिति भी अच्‍छी है। फिर भी खर्च का दबाव बना हुआ है। पेपर वर्क करते समय सावधान रहें। छोटी गलती से बड़े नुकसान हो सकते हैं। भगवान शिव की अराधना करते रहें।

मिथुन – आय में आशातीत सफलता मिल रही है। रोजी-रोटी में तरक्‍की कर रहे हैं। रुका हुआ धन वापस मिल रहा है। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार अच्‍छा है। अपने स्वभाव में लचीलापन रखना जरूरी है। गुस्से व जिद जैसी नकारात्मक आदतों पर काबू रखें। आय के नवीन मार्ग प्रशस्‍त हो रहे हैं। लाल वस्‍तु का दान करें।

कर्क – व्‍यवसायिक स्थिति सुधर रही हे। कोर्ट-कचहरी में विजय, राजनीतिक लाभ, स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर है। किसी नए प्रोजेक्ट में ठोस तथा महत्वपूर्ण निर्णय उचित रहेगा। प्रॉपर्टी से संबंधित व्यवसाय में कोई अच्छी डील होने की संभावना है। प्रेम और संतान अभी थोड़ा मध्‍यम बना हुआ है। बजरंग बली की शरण में रहें। उनकी अराधना करते रहें।

सिंह – जोखिम से उबर चुके हैं। अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए जी तोड़ मेहनत करेंगे। परिस्थितियां अनुकूल हैं। स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार हो रहा है। व्‍यवसायिक और प्रेम की स्थिति में मानों वरदान सा चल रहा है आपका। आज किसी धार्मिक यात्रा के योग बन सकते हैं। पीली वस्‍तु पास रखें।

कन्‍या – परिस्थितियां प्रतिकूल हैं। चोट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। किसी के साथ भी व्यर्थ के वाद विवाद में ना पड़े तथा अपने कार्य में ही व्यस्त रहें। मुश्किलों को बचकर पार करें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम और व्‍यापार का पूरा-पूरा साथ होगा। सामाजिक गतिविधियों में समय करना आपको मानसिक रूप से सुकून और खुशी देगा। शनिदेव की अराधना करते रहें।

तुला – जीवनसाथी का सानिध्‍य मिलेगा। रोजी-रोजगार में तरक्की करेंगे। रंगीन बने रहेंगे। प्रेमी-प्रेमिका की मुलाकात सम्‍भव है। शादी तय हो सकती है। संतान से संबंधित कोई उम्मीद पूरा ना होने की वजह से मन व्यथित रह सकता है। परंतु धैर्य और विवेक से काम ले, जल्दी ही परिस्थितियां सुलझ जाएंगी। अद्भुत समय है। आनंददायक जीवन है। पीली वस्‍तु का दान करें।

वृश्चिक – विरोधियों पर भारी पड़ेंगे। रुका हुआ काम चल पड़ेगा। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है, थोड़ा डिस्‍टर्बेंस रहेगा। कोई भी निर्णय तुरंत लेने का प्रयास करें, ज्यादा सोच विचार करने से महत्वपूर्ण उपलब्धियां हाथ से निकल सकती हैं। प्रेम और व्‍यापार का पूरा-पूरा साथ मिलेगा। लाल वस्‍तु पास रखें।

धनु – क्रोध के वशीभूत कोई काम न करें। प्रेम में तू-तू, मैं-मैं की आशंका है। बच्‍चों की सेहत पर हल्‍का-फुल्‍का प्रभाव दिख रहा है जिस पर ध्‍यान रखना है। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से उत्‍तम समय है। शादी तय होने का योग है। अपने गुस्से और आवेश पर काबू रखना जरूरी है। बजरंग बली की अराधना करें।

मकर – भौतिक सुख-संपदा में वृद्ध‍ि होगी। भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी हो सकती है। घर में नजदीकी संबंधियों का आगमन होगा। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार अच्‍छा है लेकिन घरेलू कलह से मन अप्रसन्‍न हो सकता है। शारीरिक और मानसिक रूप से थकान और कमजोरी महसूस होगी। लाल वस्‍तु का दान करें।

कुंभ – किया गया पराक्रम सफलता की ओर ले जाएगा। पुरुषार्थ सार्थक होंगे। आज कोई महत्वपूर्ण उपलब्धि आपका इंतजार कर रही है। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। व्‍यापार बहुत अच्‍छा है। प्रेम की स्थिति पहले से सुधर चुकी है। परिवार के साथ किसी धार्मिक अथवा आध्यात्मिक स्थल में जाने का भी प्रोग्राम बनेगा। बजरंग बली की अराधना करें।

मीन – आर्थिक मामले सुलझेंगे। लिक्विड फंड की बढ्रोत्‍तरी होगी। निवेश करने से अभी बचें। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक-ठाक, प्रेम बहुत अच्‍छी स्थिति है। हर किसी पर विश्वास ना करें। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से भी सही समय कहा जाएगा। जीवनसाथी तथा पारिवारिक सदस्यों का पूर्ण सहयोग मिलेगा। प्रेम प्रसंगों में नज़दीकियां बढ़ेगी। लाल वस्‍तु पास रखें। बजरंग बली की अराधना करें।

संपर्क करें, ज्योतिष केंद्र, ग्राम दौलतपुर मेडिकल कॉलेज रोड पंडित देवस्य मिश्र ज्योतिष पीठ कार्यालय कुंडली परामर्श और उपाय जानने हेतु। पंडित देवस्य मिश्र ज्योतिषाचार्य बस्ती,उत्तर प्रदेश सम्पर्क सूत्र-9628203064. 8948895542.7565092000

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *