चंद्र ग्रहण 29 अक्टूबर 2023 : धनु राशि वाले होंगे मालामाल तो कन्या राशि वालों को होंगी यह दिक्कतें, जानें अपनी राशियों के उपाय
धार्मिक डेस्क: आज चंद्र ग्रहण लगने जा रहा है,जिसका असर हमारे आपकी राशि पर भी पड़ेगा, जो किस राशि के लिए कितना असरकारक होगा। इस बारे में हमें वरिष्ठ ज्योतिषाचार्य जया सिंह ने विस्तार से बताया। उनके मुताबिक ब्रहम्मांड में होने वाली खगोलिये घटना सभी राशि वालों के लिए लाभकारी होगी या सभी के लिए नुकसनादायक ऐसा नहीं है। विस्तार से अध्ययन करने के बाद जो जानकारी निकलकर सामने आई है। वह निम्न हैं।
मेष राशि – मेष राशि पर ही ग्रहण लग रहा है,अश्विनी नक्षत्र में अतः मेष राशियों वाले जातकों को मानसिक कष्ट हो सकता है मेष राशि वाले जातकों के वैवाहिक संबंध होने की संभावना दिखाई देती है या फिर प्रेम संबंध होने की संभावना है,व्यावसायिक दृष्टिकोण से यह ग्रहण मेष राशि वाले जातकों के लिए अच्छा रहेगा आय के स्रोत अच्छे बनेंगे,विदेश जाने की संभावना भी दिखती है ,अधिक उतावलापन खतरनाक हो सकता है, लंबी यात्रा से बचें , हवाई यात्रा से बचें ,सावधानी ही बचाव है।
वृषभ राशि – घर या भू संपत्ति के लिए अच्छा समय है। आपके द्वादश भाव में ग्रहण होने की वजह से व्यय अधिक हो सकता है। व्यवसाय की दृष्टिकोण से अच्छा समय रहेगा। वैवाहिक संबंधों में विवाद हो सकता है,कोर्ट कचहरी का सामना भी करना पड़ सकता है।
मिथुन राशि-व्यवसाय के क्षेत्र में प्रमोशन या अवार्ड मिल सकता है ,स्टॉक मार्केट में पैसे लगाने पर उसमें लाभ की संभावना है। व्यवसाय में परिवर्तन की संभावना भी है। वैवाहिक संबंधों में तनाव के बाद संबंधों में पुनः सुधार की संभावना,संतान से अ-संतुष्ट हो सकती है।
कर्क राशि- व्यवसाय के क्षेत्र में बड़े उलटफेर की संभावना ,धन की दृष्टिकोण से अच्छा समय,क्रोध से बचें बच्चों और परिवार में विघटन की संभावना। संबंधों के पुराने समीकरण टूटेंगे एवं नए संबंध नए समीकरण बनने की संभावना । संपत्ति और प्रॉपर्टी से रिलेटेड डिस्प्यूट हो सकता है।
सिंह राशि- खिलाड़ियों के लिए बेहद अच्छा समय,परिश्रम ही आपको विजय दिलाएगा,निर्णय लेते समय अनुभवी लोगों को शामिल करें। पिता अथवा गुरु से मनमुटाव,अनबन एवं दूरी आएगी,संतान को स्वास्थ्य संबंधी समस्या आ सकती है।
कन्या राशि- कन्या राशि वाले जातकों को स्वास्थ्य संबंधी समस्या का सामना करना पड़ सकता है,क्योंकि उनके अष्टम भाव में ग्रहण लग रहा है उन्हें तुला दान करना चाहिए। परिवार में विघटन की समस्या,साधना और मृतुन्जय मंत्र करना उपयुक्त होगा।
तुला राशि- तुला राशि वाले जातकों को व्यावसायिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है साथ ही वैवाहिक संबंधों में भी कड़वाहट आ सकती है धन से संबंधित अच्छा समय परंतु स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
वृश्चिक राशि- वृश्चिक राशि से छठे भाव में ग्रहण पड़ रहा है अतः ऐसे जातकों के जीवन में शत्रु रोग का नाश होगा,व्यवसाय के क्षेत्र में विदेश से संबंध होने की संभावना है।यदि विदेश से संबंध नहीं बनता है ऐसी स्थिति में वह या हानि होने की संभावना है।शिक्षा और राजनीति के दृष्टिकोण से अच्छा समय होगा।
धनु राशि- धनु राशि के लिए यह ग्रहण पंचम भाव में लग रहा है जो आय कि दृष्टिकोण से,व्यवसाय की दृष्टिकोण से अच्छा है। संतान की तरफ से मामूली कष्ट हो सकता है। धन,वैभव ,शक्ति,संपन्नता में वृद्धि होगी। मन थोड़ा अशांत होगा। विष्णु भगवान का पाठ करें।
मकर राशि- मकर राशि वाले जातकों की कुंडली में यह ग्रहण चतुर्थ भाव में लग रहा है। उनके व्यवसाय में भारी उलटफेर की संभावना है। किसी विदेशी कंपनी के प्रपोजल्स आ सकते हैं।आपके लिए मेरी राय होगी जो भी निर्णय ले उसमें स्थिरता से अडिग रहे। यह समय कोई लंबी बीमारी को भी दे सकता है। मृत्युंजय का जप करें।
कुंभ राशि- कुंभ राशि वाले जातकों की कुंडली में यह ग्रहण तृतीय भाव में लग रहा है। जो कि खिलाड़ियों के लिए बहुत अच्छा होगा। साथ ही व्यवसाय के क्षेत्र में कुछ नई संभावनाएं प्रकट होंगी,बीमारियों के लिए यह समय अच्छा नहीं होगा। काम करते समय अपना ख्याल स्वयं रखें बीमारियां बढ़ सकती हैं। वैसे कुंभ राशि वाले लोगों के लिए यह ग्रहण उन्हें भाग्यशाली बना रहा है।
मीन राशि- मीन राशि वाले जातकों के लिए यह ग्रहण द्वितीय भाव में लग रहा है। यह अच्छा नहीं बन रहा है कुछ नई बीमारियों के संकेत दे रहा है । पुरानी बीमारियों को बढ़ाते हुए दिख रहा है। व्यवसाय के क्षेत्र में घाटे को दिखा रहा है ।आकस्मिक परेशानियों को दिखा रहा है। परेशानियां व्यवसाय के क्षेत्र में आ सकती है एवं वैवाहिक जीवन में भी परेशानी आ सकती है। बच्चों से संबंधित समस्या भी आ सकती है। मृत्युंजय मंत्र का जाप करें ।
Pingback: राशिफल 28 अक्टूबर 2023: जानिये राशिफल हमारे साथ क्या कहते हैं आज आपके भाग्य की चमकते सितारें - N.I.A