पीएमश्री प्राथमिक विद्यालय उर्दहवा का वार्षिकोत्सव में बोले डीएम महेन्द्र सिंह तंवर, विकसित भारत बनाना हम सबका सपना

विद्यालय के बच्चों ने सरस्वती वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत करके लोगों का मन मोहा

संतकबीरनगर। विकास खंड खलीलाबाद स्थित पीएमश्री प्राथमिक विद्यालय उर्दहवा का वार्षिकोत्सव समारोह गुरुवार को धूमधाम से मनाया गया। समारोह का शुभारंभ जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप जलाकर किया।

वार्षिकोत्सव में विद्यालय के बच्चों ने सरस्वती वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत किया। इस दौरान प्रभारी बीएसए अर्जुन प्रसाद ने डीएम को स्मृति चिह्न भेंट किया। कार्यक्रम के दौरान डीएम महेन्द्र सिंह तंवर ने कहा कि बच्चों को गुणवत्तायुक्त शिक्षा देकर विकसित भारत बनाना हम सबका सपना है। उन्होंने ग्राम प्रधान से भौतिक अवस्थापना सुविधाओं को पूरा करने को कहा। समारोह में निपुण और नियमित उपस्थित रहने वाले छात्र-छात्राओं को मेडल, ट्रॉफी और प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान प्रभारी बीएसए ने अभिभावकों से अपील किया कि नियमित रूप से अपने पाल्यों को विद्यालय में पढ़ने के लिए भेजें। प्रधानाध्यापक अभिषेक त्रिपाठी ने अतिथियों, अभिभावकों और उपस्थित लोगों के प्रति आभार जताया। ग्राम प्रधान, एआरपी शरदेन्दु पांडेय, भवानी शंकर, अमरेश चौधरी, मनोज पांडेय, रामशरण यादव, आलोक सिंह, राजेश पांडेय, राकेश कुमार, सुरेश मौर्य व विद्यालय की शिक्षिका दीपा जायसवाल, पार्वती, सुनीता, निर्मला, विजय लक्ष्मी, बिन्दू, प्रतिभा आदि उपस्थित रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *