नई दिल्ली। पी. एम. श्री केन्द्रीय विद्यालय, पीतमपुरा में 75वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष प्रोफेसर दिनेश कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
मुख्य अतिथि श्री दिनेश कुमार और विद्यालय के प्राचार्य श्री पवन कुमार ने ध्वजारोहण के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तदुपरान्त विद्यालय प्रांगण राष्ट्रगान के समवेत स्वर से गूँज उठा। विद्यालय के प्रतिभावान विद्यार्थियों ने इस अवसर पर अनेकानेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। देशभक्ति से भरे गीतों और मनमोहक नृत्य प्रस्तुतियों ने सभी लोगों में उत्साह का संचार किया।
विद्यालय का विशाल परिसर देशभक्ति की अटूट भावना से भर उठा। विद्यालय के ब्रास बैंड ने भी मातृभूमि के प्रति अपना समर्पण दिखाते हुए एक शानदार संगीत का प्रदर्शन किया। मुख्य अतिथि ने एक प्रेरक भाषण दिया जिसमें उन्होंने आग्रह किया कि छात्र और शिक्षक समर्पण भाव से भारत की प्रगति और एकता में योगदान दें। उन्होंने विद्यार्थियों द्वारा मनमोहक प्रदर्शन के लिए उनकी सराहना भी की। उपस्थित सभी लोगों के बीच मिठाई के वितरण के साथ उत्सव का समापन हुआ।