सुलतानपुर में दास ज्वैलर्स के यहां जीएसटी के अफसरों का छापा

सुलतानपुर : उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले में व्यापारिक प्रतिष्ठानों में छापेमारी में लाखों रुपये की जीएसटी की चोरी पकड़ी गयी है।
प्रवर्तन निदेशालय में उपायुक्त प्रशांत सिंह ने मंगलवार को यूनीवार्ता को बताया कि दास ज्वैलर्स के यहां टीम ने बिना हिसाब किताब के 1.07 करोड़ रुपए धनराशि कीमत का सोना-चांदी बरामद किया। प्रवर्तन टीम के अधिकारियों ने 3.32 लाख रुपए का जुर्माना लगाकर कुल 6.64 लाख रुपए वसूल किए। टीम में कुल 12 सदस्य जीएसटी शामिल थे। इनमें अयोध्या प्रवर्तन दल के ज्वाइंट कमिशनर धनंजय प्रताप सिंह, डिप्टी कमिशनर प्रशांत कुमार सिंह, सहायक कमिश्नर जियालाल और अनुराग मौजूद रहे।

इससे पहले शुक्रवार को भी चौक ठठेरी बाजार मोहल्ले में बाबा आभूषण भंडार के व्यवसायी आजाद सेठ की दुकान पर अयोध्या की जीएसटी टीम ने रिकॉर्ड के बिना सोने-चांदी के सामान रखने व बेचने की जानकारी पर छापा मारा था। आभूषण भंडार पर रिकॉर्डाें की छानबीन में टीम ने एक करोड़ 14 लाख रुपये का अतिरिक्त सोने-चांदी का माल पकड़ा था। रिकॉर्ड से अधिक माल मिलने पर टीम ने टैक्स समेत करीब छह लाख 82 हजार रुपये का जुर्माना वसूला है। टैक्स जमा न करने पर टीम ने कार्रवाई की चेतावनी दिया था। जिस पर ज्वैलर्स ने तुरंत जुर्माने व टैक्स की राशि जमाकर दी थी।

साल के दूसरे दिन दो जनवरी को कोतवाली नगर के शाहगंज स्थित बीबिया मस्जिद के नीचे पान मसाला व सिगरेट व्यवसाई एजाज अहमद के डीएस ट्रेडर्स प्रतिष्ठान पर अयोध्या की जीएसटी टीम ने रेड मारा था। टीम यहां से जांच पड़ताल करते हुए व्यवसाई के खैराबाद स्थित आवास पर पहुंची थी। जहां रात नौ बजे तक पड़ताल चली थी। सेस व बिक्री टैक्स की निगरानी कर रही जीएसटी की अयोध्या टीम ने डीसी प्रशांत सिंह के नेतृत्व में छापेमारी की थी। जांच में टीम को तीन प्रतिष्ठानों को मिलाकर लगभग 31.50 लाख का माल कम मिला था। इसके बाद भी सेल व आईटीसी का बकाया करीब 47.50 लाख रुपए पाया गया। टीम ने मौके पर ही बकाया टैक्स जमा करा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *