उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की पीसीएस परीक्षा 2023 में निधि शुक्ला ने 8वीं रैंक किया हासिल, परिजनों ने खुशी में बांटी मिठाई

अयोध्या। मंगलवार को पीसीएस परीक्षा 2023 का परिणाम उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज द्वारा जारी कर दिया गया। जिसमें अयोध्या जिले के सूबेदार का पुरवा डाभासेमर गांव निवासी निधि शुक्ला ने आयोग की परीक्षा आठवीं रैंक की मेरिट से पास करते हुए एसडीएम का पद हासिल किया है। निधि शुक्ला अपने परिवार में तीन बहनों में सबसे छोटी हैं। उनकी बड़ी बहन अयोध्या जिले के विकासखंड मसौधा में शिक्षिका तथा बहनोई अवधेश तिवारी मिल्कीपुर विकासखंड में शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं। निधि शुक्ला के चयन पर अयोध्या जिले में हर्ष का माहौल है। इस मौके पर हर्ष व्यक्त करने वालों में प्रमुख रूप से उत्तर प्रदेश के प्राथमिक शिक्षक संघ मिल्कीपुर अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह, अवधेश तिवारी,शिक्षक नेता उमा प्रसाद यादव,नेहा तिवारी,कमलेश गोस्वामी,राजेश कुमार,राम नगीना यादव,विनीत सिंह,राजेश सिंह, रजनी यादव,लक्ष्मी,प्रभाकर मिश्रा समेत अनेकों लोगों ने इनके चयन पर हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दिया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *