मुरादाबाद, एनआईए संवाददाता।
हरियाली तीज के शुभ अवसर पर महिलाओं का कार्यक्रम आयोजित किया गया
इस कार्यक्रम में सरप्राइज गिफ्ट्स, 1 मिनट गेम, दिलचस्प हाउजी तथा अन्य कई आकर्षक कार्यक्रम आयोजित किए गए
कार्यक्रम में राजस्थानी नृत्य पर अग्रिम सिंह, पंजाबी गीददा वंदना वर्मा, मयूरी नृत्य रचना गुप्ता, माधुरी दीक्षित स्पेशल नृत्य शिल्पी गोयल, हरे कृष्ण मुरारी भजन पर बबीता यादव एवं मीनू भट्ट ने नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियां दी
मीनू अरोड़ा ने अपनी सुरीली आवाज में चौक पुराओ माटी रंगाओ गाना सभी को सुनाया
महिलाओं ने सावन के एवं हरियाली तीज के पारंपरिक गाने गाकर कार्यक्रम की परंपरागत रूप से शुरूवात कि
कार्यक्रम में तीज क्वीन का खिताब नख से शिख श्रृंगार करने वाली संजना दीक्षित ने जीता
पंक्चलिटी का उपहार सुनीता ने जीता
कार्यक्रम का संचालन और संयोजन गरिमा सिंह और नीतू चौधरी ने किया
रंग बीरंगा सजा झूला और फ्री मेहँदीआकर्षण का केंद्र रहे
खुशी अग्रवाल ने बच्चों को मनोरंजन गेम्स खिलाए