तीज उत्सव में नारी शक्ति और प्रतिभा का हुआ भव्य प्रदर्शन। दिगंबर जैन महिला महासमिति द्वारा मनाया गया तीज महोत्सव

 

मुरादाबाद। श्री दिगंबर जैन महिला महासमिति मुरादाबाद संभाग द्वारा भव्य तीज उत्सव का आयोजन हर्षोल्लास से संपन्न हुआ। कार्यक्रम में पारंपरिक उल्लास, सौंदर्य और प्रतिभा का सुंदर संगम देखने को मिला।

इस अवसर पर ‘महारानी’ का ताज श्रीमती सीमा जैन को और ‘तीज रानी’ का ताज रिया जैन को प्रदान किया गया। विविध प्रतियोगिताओं में महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। हेयर स्टाइल प्रतियोगिता में रिया जैन, मेंहदी प्रतियोगिता में मेघा जैन, और चूड़ी प्रतियोगिता में शिखा जैन को पुरस्कृत किया गया।जैन समाज के होनहार बच्चों का भी मंच पर सम्मान किया गया।

आरुषि जैन (पुत्री श्रीमती स्वाति जैन व श्री अतुल जैन) ने अंतरराष्ट्रीय डांस प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर समाज का नाम रोशन किया।

आरब जैन (पुत्र श्री संजय जैन व श्रीमती आकांक्षा जैन) ने अंतरराष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त किया।

मान्यू जैन (पुत्र श्री संजय जैन व श्रीमती आकांक्षा जैन) ने भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर गौरव बढ़ाया।

प्रांतीय अध्यक्ष श्रीमती शिखा जैन ने अपने उद्बोधन में कहा, “इन बच्चों ने न केवल अपने माता-पिता का, बल्कि पूरे जैन समाज का मान बढ़ाया है।”
कार्यक्रम में तीज स्पेशल तंबोला एवं सरप्राइस विशेष आकर्षण के केंद्र रहे। कार्यक्रम में समाज की एकजुटता, संस्कृति और प्रतिभा का अनुपम दृश्य देखने को मिला।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं —
श्रीमती वीना जैन, श्रीमती शशि जैन, श्रीमती ऋचा जैन, श्रीमती प्रियंका जैन, श्रीमती रजनी जैन एवं श्रीमती ममता सक्सेना।

संगठन की वरिष्ठ पदाधिकारीगण —
श्रीमती विधि जैन (प्रांतीय उपमंत्री), श्रीमती एकता जैन (प्रांतीय सांस्कृतिक मंत्री), श्रीमती ममता जैन (मंडलाध्यक्ष), श्रीमती अर्चना जैन (महानगर अध्यक्ष) —
शिखा जैन, शिवी जैन, अलका जैन, मृदुला जैन, अंजू जैन, शिवानी जैन सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने आयोजन को सफल बनाने में सराहनीय सहयोग दिया।

Scroll to Top