एस. एस चिल्ड्रन एकेडमी स्कूल में बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया तीज उत्सव

मुरादाबाद, एनआईए संवाददाता एस. एस. चिल्ड्रन एकेडमी कांठ रोड मुरादाबाद के सभागार में हरियाली तीज के शुभ अवसर पर पवित्र सावन माह में शिव पार्वती भक्ति एवं सावन आधारित मेंहदी प्रतियोगिता प्रातः 11बजे से कक्षा 6 से कक्षा 12 तक की छात्राओं के लिए तीन वर्गो में आयोजित की गई। मेंहदी प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ श्रीमती बबीता अग्रवाल जी एवं उपप्रधानाचार्या श्रीमती सुप्रिया अग्रवाल जी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। विद्यालय के सभागार में मेंहदी प्रतियोगिता विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती रजनी यादव के मार्गदर्शन में आयोजित कराई गई जिसमें विद्यालय की कला अध्यापिका नेहा का योगदान सराहनीय रहा।इस अवसर पर विद्यालय की छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ श्रीमती बबीता अग्रवाल जी ने उन्हें हरियाली तीज पर्व एवं मेंहदी लगाने के वैज्ञानिक, सांस्कृतिक एवं धार्मिक कारणों एवं तथ्यों के प्रति जागरूक किया तथा त्यौहार एवं पर्व पर अपने अभिभावकों की घर पर त्यौहार मनाने में सहायता करने के लिए भी कहा। विद्यालय की उपप्रधानाचार्या श्रीमती सुप्रिया अग्रवाल जी ने सभी वर्गों के प्रतिभागियों के प्रयासों की सराहना करते हुए सभी मेंहदी डिजाइनों की प्रशंसा की और उन्हें समय प्रबंधन की जानकारी देते हुए नियमित पढ़ाई एवं एकाग्रता के महत्व के बारे में अवगत कराया।तीनों वर्गों में आयोजित कराई गई मेंहदी प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे
कक्षा 6 से कक्षा 8 तक मेंकक्षा 6 की आम्ना प्रथमकक्षा 7 की प्रिंसी दीक्षित द्वितीयऔर कक्षा 8 की श्री चौधरी, अवनी और मुग्धा त्यागी संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहीं।
कक्षा 9 एवं 10 के वर्ग में कक्षा 10 की कनक यादव एवं वैष्णवी यादव संयुक्त रूप से प्रथम स्थान पर रहीं। द्वितीय स्थान कक्षा 9 की छात्रा शुभी राणा तथा तृतीय स्थान कक्षा 10 की अंशिका यादव और कक्षा 9 की अपर्णा ने संयुक्त रूप से प्राप्त किया।
कक्षा 11 एवं कक्षा 12 के वर्ग में कक्षा 12 की छात्राएं दीक्षा एवं आशी चौधरी ने संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया, कक्षा 12 की अंशिका यादव तथा कक्षा 11 की गौरी सिंघल संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान की विजेता रहीं तथा कक्षा 11 की सना एवं कक्षा 12 की अनुष्का सक्सेना ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया ।

Scroll to Top