मुरादाबाद के सिविल लाइन क्षेत्र में चेन स्नेचिंग की घटना को अंजाम देकर बाइक सवार फरार जांच में जुटी पुलिस

मुरादाबाद, एनआईए संवाददाता।

मुरादाबाद। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के रामगंगा इलाके में चेन स्नैचिंग की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। ताजा मामला रामगंगा बिहार निवासी निशा यादव के साथ घटित हुई जो तीज उत्सव पर मेहंदी लगवाकर अपने घर लौट रही थीं। तभी बाइक सवार दो बदमाशों ने उनके गले से सोने की चेन लूट ली और फरार हो गए घटना उस समय हुई जब निशा यादव स्कूटी से अपने घर की ओर जा रही थीं।

पीड़िता के अनुसार, दो युवक बाइक पर उनका पीछा कर रहे थे। जैसे ही वे सुनसान स्थान पर पहुँचीं, युवकों ने उनके गले पर दुपट्टा डालकर चेन झपट ली और तेजी से फरार हो गए। महिला की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर एकत्र हो गए घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। बताया जा रहा है कि घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। फुटेज के आधार पर पुलिस बदमाशों की पहचान करने में जुटी हुई है।

पीड़िता निशा यादव ने थाना सिविल लाइंस में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ तहरीर दी है और मांग की है कि इस तरह की वारदातों को अंजाम देने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।

Scroll to Top