यूपी राज्यसभा चुनाव : उप्र में भाजपा के आठों उम्मीदवार चुनाव जीते

लखनऊ । उत्तर प्रदेश में राज्यसभा की 10 सीटों के लिए मंगलवार को हुए मतदान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के आठों उम्मीदवार चुनाव जीत गए हैं। सपा के तीसरे उम्मीदवार आलोक रंजन चुनाव हार गए हैं।

राज्यसभा की 10 सीटों के लिए भाजपा ने आठ और समाजवादी पार्टी (सपा) ने तीन उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतारा था। मतगणना के बाद भाजपा के सभी आठों और सपा के दो उम्मीदवार चुनाव जीते हैं। मतदान के दौरान क्रॉस वोटिंग की वजह से सपा के तीसरे उम्मीदवार को हार का सामना करना पड़ा। चुनाव नतीजे आते ही भाजपा में उल्लास का माहौल है।

ये रहे प्रथम वरीयता के मत

भाजपा उम्मीदवार

1- अमरपाल मौर्य – 38 मत

2- तेजवीर सिंह – 38 मत

3- नवीन जैन – 38 मत

4- आरपीएन सिंह – 37 मत

5- साधना सिंह – 38 मत

6- सुधांशु त्रिवेदी – 38 मत

7- संगीता बलवंत – 38 मत

8- संजय सेठ – 29 मत

सपा उम्मीदवार

1- जया बच्चन – 41 मत

2- राम जी लाल सुमन – 40 मत

3- आलोक टंडन – 19 मत (चुनाव हारे)

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्यसभा चुनाव में भाजपा के सभी विजयी प्रत्याशियों को दी बधाई

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को सम्पन्न हुए राज्यसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश से भारतीय जनता पार्टी के सभी विजयी प्रत्याशियों को बधाई दी।

अपने सोशल मीडिया अकाउंट ‘एक्स’ पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लिखा कि उत्तर प्रदेश से राज्य सभा के द्विवार्षिक चुनाव में विजयी होने वाले भारतीय जनता पार्टी के सभी सम्मानित प्रत्याशियों को हार्दिक बधाई! पूर्ण विश्वास है कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में आप सभी अंत्योदय के प्रण और विकसित भारत के संकल्प की सिद्धि में सहायक होंगे। आप सभी के उज्ज्वल कार्यकाल के लिए मंगलकामनाएं।

बता दें कि मंगलवार को राज्यसभा चुनाव के लिए वोट पड़े, फिर देर शाम मतगणना हुई। इसमें उत्तर प्रदेश से राज्यसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के सभी आठों प्रत्याशी सुधांशु त्रिवेदी, तेजवीर सिंह, अमरपाल मौर्य, संगीता बलवंत, आरपीएन सिंह, साधना सिंह, नवीन जैन, संजय सेठ ने जीत दर्ज की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *