UP : अयोध्या हनुमानगढ़ी में साधु की हत्या से दहशत
अयोध्या। अयोध्या हनुमानगढ़ी में आज एक साधु की गला दबाकर हत्या कर दी गई. इससे पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. हत्या किसने और क्यों की इसका पुलिस अभी तक राजफाश नहीं कर पाई है. पुलिस का कहना है वह मामले की जांच कर रही है.
हनुमानगढ़ी पर राम सहारे दास शिष्य दुर्बल दास उम्र 44 वर्ष की गला दबाकर हत्या की गई. मृतक के गले पर गहरा निशान है. पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर जांच में है. हनुमागढ़ी परिसर में ही रह रहे ऋषभ शुक्ला पुत्र उमेश शुक्ला को संदिग्ध मानकर पुलिस तलाश कर रही है. मौके पर रह रहे ऋषभ शुक्ला फरार है. पुलिस को मंदिर परिसर लगा सीसीटीवी भी बंद मिला है. एक महीने के अंदर हनुमानगढ़ी पर दूसरी वारदात लोगों में रोष है.