यूपी के बस्ती जिले के रामनगर में सांसद खेल महाकुंभ के तीसरे दिन कबड्डी में किसान इंटर कालेज भानपुर का दबदबा

भानपुर, बस्ती। किसान इंटर कॉलेज के मैदान में आयोजित सांसद खेल महाकुंभ के तीसरे दिन क्रिकेट, खो-खो, कबड्डी तथा दौड़ की प्रतियोगिताएं हुई। ब्लॉक प्रमुख यशकांत सिंह, किसान इंटर कॉलेज भानपुर के प्रवक्ता राजेश पांडेय तथा रमेश चंद्र गुप्ता ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त करके खेल का शुभारंभ किया।

खेल प्रतियोगिताओं के परिणाम की विस्तृत जानकारी देते हुए ब्लॉक प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि मंगलवार को आयोजित 100 मीटर दौड़ में संनौवर अली, प्रेम तथा राधिका ने बाजी मारी। खो-खो में बड़ोखर, रामनगर कठौतिया तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय मझारी ने जीत दर्ज किया। कबड्डी में किसान इंटर कालेज के दबदबा रहा। क्रिकेट का पहला मैच चैसार बनाम बरगदवा के बीच खेला गया। जिसमे बरगदवा की टीम टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 6 ओवरों में 60 रनों का लक्ष्य दिया लेकिन चैसार की टीम मात्र 43 रन ही बना पाई। दूसरा मैच बेइली बनाम उकड़ा के बीच खेला गया।

बेइली की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 ओवरों में 73 रन बनाई। उकड़ा की टीम 6 ओवरों में मात्र 33 बनाकर सिमट गयी। तीसरा मैच हथियवा और नगर पंचायत भानपुर के बीच खेला गया। जिसमें हथियवा की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 ओवरों में 67 रन लक्ष्य दिया। जबाब में नगर पंचायत भानपुर की टीम 4 ओवरों में 32 आल ऑउट ही गयी। चौथा मैच पिरैला और करमहिया के बीच खेला गया। पिरैला की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 ओवरों में 74 रनों का लक्ष्य दिया। करमहिया की टीम ने 5 ओवरों में ही लक्ष्य को प्राप्त कर जीत हासिल किया।

इस अवसर पर ब्लॉक संयोजक अनूप शुक्ला, अनंत सिंह, आकाश श्रीवास्तव, प्रशांत सिंह, छोटू, सुंदरम शुक्ला, नीरज, सुमित पाठक, वीर श्रीवास्तव, अतुल पाण्डेय, राजा पांडेय, शिवम चतुर्वेदी, संतोष पांडेय, प्रमोद पांडेय, दिनेश कुमार, विजय कुमार गुप्ता, गौतम कुमार, नरेंद्र प्रताप भारती, जाकिर हुसैन, बबलू शंकर, अंगद, रितेश सिंह श्रीनेत, मो.आमिर खान, अनुराग सिंह, अभिषेक कुमार, राहुल उपाध्याय, बृजेश पांडेय सहित बड़ी संख्या में विभिन्न खेलों के खिलाड़ी, आयोजन समिति के सदस्य, अध्यापक गण, निर्णायक बंधु तथा स्थानीय लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *