यूपी : यर्थाथ ग्रुप पर इनकम टैक्स अफसरों की पड़ी रेड
नोएडा: टैक्स चोरी के मामले में लगातार मिल रही शिकायत के बाद नोएडा के यर्थाथ ग्रुप पर इनकम टैक्स के अधिकारियों ने रेड मारी. उनको लगातार टैक्स में हेर-फेर और अनएकाउंटेंड ट्रांजेक्शन की शिकायत मिल रही थी. इनकम टैक्स की टीम ने 19 अक्टूबर को सुबह साढ़े सात बजे यर्थाथ ग्रुप के नोएडा, ग्रेटर नोएडा के अलावा कई अन्य ठिकानों पर एक साथ छापा मारा. इसमें आईटी की नोएडा यूनिट की भी मदद ली जा रही है. यहां बता दें, नोएडा का ये दूसरा सबसे बड़ा अस्पताल का ग्रुप है. इससे पहले मेट्रो और नियो अस्पताल पर भी इनकम टैक्स की रेड पड़ चुकी है. इस ग्रुप के अस्पताल नोएडा में सेक्टर-110 के अलावा ग्रेटर नोएडा और ग्रेनो वेस्ट में भी हैं. इसके अतिरिक्त ग्रुप के रीजनल ऑफिस और एडमिन से जुड़े लोगों के यहां भी छापा डाला गया है. सूत्रों के मुताबिक इनकम टैक्स के अधिकारी दस्तावेजों और उनको मिले इनपुट के आधार पर यथार्थ ग्रुप के पदाधिकारियों से सवाल जवाब कर रहे हैं. इस छापे के बीच अस्पताल की इनडोर और आउटडोर ओपीडी में मरीजों को कोई परेशानी नहीं है. बता दें दिल्ली यूनिट की कई टीम इस छापे को अंजाम दे रही हैं. यह रेड दो से तीन दिन तक भी चल सकती है.
यहां पहले मारा जा चुका है छापा
सनद रहे कि नोएडा में इनकम टैक्स चोरी के मामलों की शिकायतें बढ़ती जा रही हैं. इसी साल इनकम टैक्स ने यूफ्लेक्स कंपनी (Uflex Company) पर सर्चिंग की थी. इनकम टैक्स की टीम ने यहां से आधा ट्रक भरकर मिलीं फाइलों की जांच की थी. टीम ने 120 कंप्यूटर हार्ड डिस्क और 50 डायरियां बरामद की थीं. टीम को इन डायरियों में बोगस लेन-देन के दस्तावेज मिले थे. जब्त की गई 50 डायरियों में 8 ऐसी थीं, जिनमें कोडिंग की गई थी. ये कोड वर्ड लेनदेन से जुड़े थे.
इतने रुपयों का मिला था लेन-देन
उस वक्त इस ग्रुप पर इनकम टैक्स की रेड कई दिनों तक चली थी. इनकम टैक्स की सर्च में दस्तावेजों में करीब 1500 करोड़ रुपए के लेनदेन की गड़बड़ी मिली थी. इसके अलावा 1000 करोड़ रुपए के बोगस ट्रांजेक्शन के दस्तावेज भी मिले थे. इनकम टैक्स के अधिकारियों ने यहां 150 से ज्यादा कर्मचारियों से पूछताछ की थी. इनकम टैक्स की टीम को यहां 60 शैल कंपनियों का भी पता चला था. करीब 20 ऐसे खाते मिले थे, जिनमें 5 से 50 करोड़ रुपए से ज्यादा के ट्रांजेक्शन किए गए थे. जिसमे टैक्स वसूला गया है.