UP : मुंशी पुलिया और इंदिरा नगर के लोगों में आवास विकास के खिलाफ रोष
भारी संख्या में लोग आवास आयुक्त से मिले
सौंपा ज्ञापन, कहा नहीं तोड़ने देंगे अपना आशियाना
लखनऊ : चार पांच दशक पहले मुंशी पुलिया और इंदिरा नगर क्षेत्र के लोगों को बसा कर और अब उजाड़ने जा रहे आवास एवं विकास परिषद बोर्ड के खिलाफ लोगों में जबरदस्त नाराजगी है। अपना बना बनाया घर टूटने से बचाने के लिए मुंशी पुलिया और इंदिरा नगर क्षेत्र के लोगों ने एक संघर्ष समिति का गठन किया है और इस संघर्ष समिति के बैनर के तले बृहस्पतिवार को भारी संख्या में लोगों ने आवास आयुक्त से मुलाकात की और अपनी मंशा जाहिर कर अवगत कराया कि वह किसी भी कीमत पर अपने घर को टूटने नहीं देंगे और उन्हें घर के बदले कहीं और जमीन या मुआवजा नहीं चाहिए।
इंदिरा नगर सेक्टर 16 आवासीय संर्घष समिति के अध्यक्ष आर के सिंह (अधिवक्ता) के नेतृत्व में आवास एवं विकास परिषद बोर्ड के बेतुके निर्णय से प्रभावित होने वाले लोगों ने अधिग्रहण के खिलाफ आवास आयुक्त से मुलाकात कर ज्ञापन सौपा । इस पर आवास आयुक्त ने आश्वासन दिया कि बिना आप लोगों की सहमति के अधिग्रहण नही किया जायेगा ।
यहां बता दें कि विगत दिनो 18 अक्टूबर 2023 उत्तर प्रदेश आवास एव विकास परिषद वोर्ड की बैठक मे मुशी पुलिया के मट्रो स्टेशन के बगल मे सेक्टर 16 मे, राज्य सम्पत्ति के कर्मचारी आवासीय भवनो के साथ साथ आस पास की परिषद द्वारा आवंटित निजी फ्री होल्ड भवन/,भूखण्ड सार्वजनिक सम्पत्ति के भवनो को जोड़कर अधिग्रहण हेतु धारा 1 के अंतर्गत पारित प्रस्ताव को जो धारा 28 के प्रकाशन के लिए भेजा गया है जिससे वहा परिषद द्वारा PPP माडल पर व्यवसायिक प्रयोग किया जाएगा का प्रस्ताव पारित किया गया है जो भूमि अधिग्रहण अधिनियम की धारा 3 खण्ड (ग)उप खण्ड (i)उप खण्ड (V) व पूजा स्थल अधिनियम की धारा,295 व औद्योगिक निवेश निति,2022 के अनुरूप न होने के कारण 40 से 50 वर्ष से रह रहे लोग प्रभावित हो रहे है। इस तरह से लिए गए गलत निर्णय के खिलाफ लोग आन्दोलन कर रहे है।