रेलवे यात्रियों से जबरिया वसूली करने वाले 59 किन्नरों को भेजा गया जेल

Indian Railways: किन्नार रेलखंड की ट्रेनों में आए दिन यात्रियों से जबरन रुपये वसूलते हैं। इन्कार करने वालो से ये अभद्रता, मारपीट करने से भी नहीं चूकते।

59 किन्नरों को भेजा गया जेल

झांसी। रेल में सफर के दौरान ट्रेनों में किन्नरों से अमूमन सभी यात्रियों का सामना होता है। लेकिन, पिछले कुछ समय से ट्रेनों में किन्नरों द्वारा यात्रियों को परेशान करने की घटना लगातार बढ़ रही है। किन्नर जबरन यात्रियों से पैसा वसूलते हैं। इनसे परेशान होकर यात्री स्टेशनों पर तैनात आरपीएफ के पास अपनी समस्या लेकर पहुंचते हैं। रेलवे सुरक्षा बल ने अब इन समस्याओं से निपटने के लिए नई पहल की है।

ट्रेनों में वसूली करने वाले किन्नरों पर सख्ती शुरू हो गई है। आपीएफ इन पर लगाम कस रही है। रेलवे ने 59 किन्नरों पर कार्रवाई की है, जिसमें 20 किन्नरों से जुर्माना वसुलते हुए उन्हें जेल भेज दिया गया है। किन्नर रेलखंड की ट्रेनों में आए दिन यात्रियों से जबरन रुपये वसूलते हैं। इन्कार करने वालो से ये अभद्रता, मारपीट करने से भी नहीं चूकते। किन्नर ट्रेन यात्रियों के लिए सिरदर्द बने हुए हैं। इनसे जबरन पैसे वसूलने की शिकायतें स्टेशनों पर दर्ज होती हैं।

रेलवे बोर्ड के निर्देश के बाद उत्तर रेलवे के आरपीएफ प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त अमिय नन्दन सिन्हा के नेतृत्व में विशेष टीमें बनाकर ट्रेनों में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस कार्रवाई मे 59 किन्नरों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें 20 किन्नरों को जेल भेज दिया गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *