UP : भारी संख्या में लोगों ने कांग्रेस ज्वाइन किया

लखनऊ.

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की नीतियों एवं विचारधार में आस्था जताते हुए तथा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे के नेतृत्व, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के कुशल नेतृत्व और भारत जोड़ो यात्रा से प्रभावित होकर तथा राष्ट्रीय महासचिव प्रभारी उ0प्र0 श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा के लोकप्रिय नेतृत्व और देश की आम जनता के ज्वलंत मुद्दों महंगाई, बेरोजगारी के मुद्दो को मजबूती से उठाने से प्रेरित होकर जनपद लखनऊ से समाजवादी पार्टी के छात्र सभा अध्यक्ष मो शावेज खान के साथ उनके सैकड़ों समर्थकों ने प्रदेश महासचिव प्रशासन प्रभारी दिनेश कुमार सिंह, वरिष्ठ कांग्रेस नेता पूर्व मंत्री डॉ0 मसूद अहमद के समक्ष कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता चेत नारायण सिंह, देवेन्द्र प्रताप सिंह, रौशन सिंह चन्दन, प्रभाकर मिश्रा, नितान्त सिंह नितिन, अख्तर मलिक आदि मौजूद रहे।

सदस्यता ग्रहण करने वालों में प्रमुख रूप से तौफीक अहमद, मोईनुद्दीन ओवैस खान, मो0 तौसीफ, अफान अंसारी, शोएब खान, मोहम्मद फैजान, लईक खान, सौरभ, आकाश भारती, शाहिद अली, मो0 शाहवेज, अभिषेक चौरसिया, राहुल सिंह, शामिल रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *