यूपी, बिहार, राजस्थान व झारखंड के सरकारी दफ्तर और स्कूल 31 को रहेंगे बंद

लखनऊ.

भाई-बहन के पर्व रक्षाबंधन कब है और स्कूलों को कब बंद रखा जाए। इसको लेकर चला रहा उहापोह समाप्त हो गया है. प्रदेश सरकारों ने निर्णय लिया है. स्कूलों को अब 31 अगस्त को बंद रखा जाएगा. उत्तर प्रदेश सरकार ने रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में 31 अगस्त 2023, गुरुवार को छुट्टी की घोषणा की है.पहले यह छुट्टी 30 अगस्त 2023 को प्रस्तावित थी. इस लिहाज से यूपी के स्कूल व ऑफिस अब 31 अगस्त 2023 को ही बंद रहेंगे.

इसी तरह बिहार सरकार ने रक्षाबंधन पर स्कूलों की छुट्टी के संबंध में नोटिफिकेशन जारी किया है.बिहार के स्कूलों में 31 अगस्त 2023 को छुट्टी रहेगी. राज्य के शिक्षक संघ ने राखी की छुट्टी 31 अगस्त को करने की मांग की थी.पहले यह छुट्टी 30 अगस्त तय की गई थी. यहां बता दें कि कई राज्यों में एक ही दिन स्कूल की छुट्टी है. वहीं, कुछ स्कूल अपने हिसाब से छुट्टी का कैलेंडर बनाते हैं. स्टूडेंट्स और अभिभावकों को सलाह दी जाती है कि रक्षाबंधन 2023 का कोई भी प्लान बनाने से पहले स्कूल में छुट्टी की सही तारीख को कंफर्म जरूर कर लें.Raksha Bandhan 2023 Date 31 august. UP, Bihar, Rajasthan and Jharkhand will remain closed on 31.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *