लखनऊ। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के अंतर्गत निर्माणाधीन सड़कों का काम मुख्य अभयिंता के अभाव में कछुआ गति से चल रहा है। सोमवार को ठेकेदारों ने भूख हड़ताल कर पीएमजीएसवाई अभिकरण के मुख्य अभियंता की तैनाती किये जाने की मांग मुख्यमंत्री से की है।
पीएमजीएसवाई के तहत करोड़ों रूपये की सड़कों का निर्माण कार्य चल रहा है। अच्छी गुणवत्ता के लिए इन सड़कों का निर्माण मानसून से पहले हो जाना चाहिये। मगर पीएमजीएसवाई अभिकरण में 14 मार्च 2024 से मुख्य अभियंता की तैनाती नहीं है। इस वजह से मंगलवार को भूखहड़ताल और प्रदर्शन करने वाले ठेकेदारों का अरोप है कि उनके कार्यों का भुगतान नहीं हो पा रहा है। वह लोग श्रमिकों को उनकी मजदूरी नहीं दे पा रहे हैं और उनकी तरह श्रमिक भी भूखे हैं। पीएमजीएसवाई ठेकेदार एसोसिएशन के बैनर तले आयोजित भूखहड़ताल के दौरान ठेकेदारों का आरोप है कि वर्षा ऋतु प्रारंभ होने के कारण न तो एफडीआर का कार्य संपन्न कराया जा सकेगा और न ही बिटमिनस कंक्रीट का कार्य कराया जा सकेगा। कार्य भी छह माह से अधिक समय तक बिलंब होगा और ठेकेदारों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ेगा।
इसलिए अगर जरूरत हो तो निर्वाचन आयोग से अनुमति लेकर मुख्य अभियंता की तैनाती प्रमुखता के साथ की जाए। मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन संबंधित अधिकारी को सौंपते हुए ठेकेदारों ने मांग की, मुख्य अभियंता के पद पर अतिशीघ्र तैनाती की जाए, जिससे राजकीय कार्य एवं ठेकेदारों के समक्ष लंबित समस्या का समाधान हो सके। ज्ञापन पर संजय सिंह, आशुतोष सिंह, अमित सिंह, सौरभ गुप्ता, कान्ह सिंह, संजीव कुमार गुप्ता, अश्वनी यादव, अनिल कुमार सिंह, दिलीप तिवारी, ध्यान सिंह, अजय कुमार अग्रवाल, आलाके गर्ग, राहुल गर्ग, अवधेश कुमार मौर्या, हिमांशु वशिष्ठ, सुरेंद्र बहादुर सिंह, क्षितिज कपूर, गुरूकवर बेदी, राम बहादुर सिंह, राकेश कुमार सिंह, भीष्म सिंह, मनोज कुमार पोद्दार, निर्भय प्रताप सिंह, ओम प्रकाश चौबे, गिरिजा शंकर सिंह, इंद्रेश कुमार सिंह, राहत अली, राजीव टंडन, रामेश्वर प्रसाद शर्मा, अजय सिंह चौहान, सुल्तान सिंह, अशोक सिंह, सतीश चंद्र राय, शैलेंद्र बहादुर सिंह, चंद्रशेखर सिंह, रमाकांत रावत, विनय जैन, शेषनाथ सिंह, आशीष खेमका, विजय सिंह यादव, राहुलवीर सिंह, विकास आदि ठेकेदारों ने हस्ताक्षर किये।