नैनीताल: उत्तराखंड के नैनीताल में कई ऐसी खूबसूरत जगह हैं, जहां आप प्रकृति की सुंदरता को बेहद करीब से निहार सकते हैं. साथ ही साथ इन जगहों में बेहतरीन सेल्फी भी ले सकते हैं. आज हम आपको नैनीताल के बेहद सुंदर टूरिस्ट स्पॉट के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका नाम है लवर्स पॉइंट. इसे सुसाइड पॉइंट के नाम से भी जानते हैं. नैनीताल आने वाले पर्यटक अमूमन इस जगह पर जाना पसंद करते हैं. यहां जाकर खुद के और अपने साथियों के साथ फुरसत के उन पलों को प्रकृति के सुंदर नजारों के बीच फोटो-वीडियो लेकर यादगार बनाते हैं. वैसे तो नैनीताल में कई पर्यटक स्थल हैं लेकिन नैनीताल का यह पॉइंट बेहद खास है.
नैनीताल शहर से महज 3 किलोमीटर की दूरी पर कालाढूंगी रोड पर लवर्स पॉइंट स्थित है. बेहद ही खूबसूरत इस पॉइंट पर आकर आप सुबह और शाम के समय सूर्योदय और सूर्यास्त के खूबसूरत नजारों को देख सकते हैं. साथ ही सनराइज के समय तराई से लेकर पहाड़ तक पड़ने वाली सूरज की पहली किरण की खूबसूरत छटा का आनंद ले सकते हैं. यहां स्थित नैनीताल के एकमात्र घोड़ा स्टैंड से आप घुड़सवारी का भी आनंद ले सकते हैं.
यहां से दिखती हैं नैनीताल की खूबसूरत वादियां
नैनीताल के लवर्स पॉइंट से यहां की सबसे सुंदर पहाड़ी कैमल्स बैक के साथ-साथ नैनीताल की सबसे ऊंची चोटी नैनापीक की बेहद सुंदर पूरी रेंज देखी जा सकती है. साथ ही आप नीचे सरिता ताल, खुर्पाताल समेत तराई के इलाकों का भी दीदार कर सकते हैं.
जानें लवर्स पॉइंट का नाम कैसे पड़ा सुसाइड पॉइंट?
स्थानीय लोगों ने बताया कि शहर से दूर होने के चलते यहां पहले काफी प्रेमी जोड़े समय बिताने आया करते थे, जिस वजह से इस जगह का नाम लवर्स पॉइंट पड़ गया. इस पॉइंट के ठीक नीचे गहरी खाई है. कथित तौर पर ऐसी एक भ्रांति लोगों द्वारा फैलाई गई कि पूर्व में कई प्रेमी जोड़ों ने यहां से कूदकर आत्महत्या की थी. इस वजह से इस जगह का नाम सुसाइड पॉइंट पड़ गया. हालांकि स्थानीय लोग कपल्स के आत्महत्या करने की घटनाओं का खंडन करते हैं.
पर्यटकों की भी है यह पसंद
उत्तर प्रदेश के अयोध्या से अपनी पत्नी संग आये दुर्गेश मिश्रा ने न्यू इंडिया एनालिसिस अखबार से बातचीत करते हुए कहा कि वे इससे पहले हनीमून मनाने नैनीताल आ चुके हैं. तब उन्हें इस जगह के बारे में मालूम नहीं था मगर इस बार इस जगह आकर उन्हें नैनीताल की सुंदर वादियों से रूबरू होने का मौका मिला. उन्होंने यहां खूब फोटो लीं और काफी एन्जॉय किया. जो उन्हें बहुत पसंद आया.