अयोध्या: भगवान श्रीराम जन्मभूमि तक पहुंचने और रामलला के दर्शन करने के लिए अयोध्या रेलवे स्टेशन को बेहतरीन करीगरी के जरिये निर्माण किया जा रहा है, जिसे देखकर आप एक टक निहारते रह जाएंगे। यहां पहुंचने पर आपको वास्तव में भगवान श्रीराम की नगरी में आने का एहसास होगा। इसके अलावा भगवान श्रीराम के अनुज भरत के नाम बना भरतकुंड रेलवे स्टेशन का भी किया जा रहा है। इस भरत कुंड रेलवे स्टेशन को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया जा रहा है। 244 स्क्वायर मीटर में नई बिल्डिंग बनाई जाएगी। स्टेशन की बिल्डिंग को राम मंदिर के आकार कब बनाया जाएगा अयोध्या जनपद में राम मंदिर नुमा रेलवे स्टेशन को बनाया जा रहा है। अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन अत्याधुनिक सुविधाओं से बनकर तैयार है तो वहीं अब प्रभु राम के छोटे भाई भरत के तपोस्थली भारत कुंड रेलवे स्टेशन की भी अब कायाकल्प बदलने वाली है।