उत्तराखंड : सिलक्यारा सुरंग में फंसे श्रमिक बाहर निकले, सीएम धामी ने किया स्वागत
देहरादून/उत्तरकाशी: चारधाम ऑलवेदर परियोजना की सिलक्यारा सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों की जिंदगी बचाने के लिए बचाव अभियान आज सफल हुआ। उत्तरकाशी टनल हादसे में 17वें दिन बड़ी सफलता मिली है। आखिरकार टनल में फंसे 41 मजदूरों को सही सलामत बाहर निकालने का काम पूरा हुआ। मंगलवार को सुरंग में ब्रेकथ्रू हुआ और स्केप टनल के जरिए मजदूरों को बाहर निकाला गया।
स्वास्थ्य परीक्षण के लिए चिकित्सक तैयार
चिन्यालीसौड़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 41 बेड का अस्पताल तैयार है। मजदूरों को एंबुलेंस के जरिए यहां पहुंचाया गया। अस्पताल में डॉक्टरों भी अलर्ट मोड में हैं।
सुरंग के अंदर ही पहला स्वास्थ्य परीक्षण
सुरंग के भीतर जहां श्रमिक फंसे हुए थे, वहां का तापमान लगभग 30 से 35 डिग्री पर है, जबकि सुरंग के बाहर सिलक्यारा का वर्तमान तापमान 10 डिग्री के आसपास है। चूंकि, श्रमिक 17 दिन तक 30 से 35 डिग्री तापमान में रहे हैं, ऐसे में उन्हें एकदम से बाहर 10 डिग्री तापमान में ले जाने से पहले सभी तरह के एहतियात बरते गए।