मधुमिता शुक्ला हत्याकांड : जेल से रिहा होने के बाद कहां हैं पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी और उसकी पत्नी मधुमणि

गोरखपुर.पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी उसकी पत्नी मधुमणि के रिहा होने के क्षेत्र की जनता को उम्मीद थी, वह जनता के सामने आयेंगे और आपनी बात रखेंगे. मगर रिहा होने के बाद वह कहां हैं. कुछ पता नहीं चल पा रहा है. जितने लोग हैं, उतनी बातें बता रहे हैं.

कहां हैं, इसे लेकर असमंजस बरकरार है। बीआरडी मेडिकल कॉलेज प्रशासन का कहना है कि दोनों को रिलीव कर दिया गया है। हालांकि बीआरडी में चर्चा यह भी है कि वहां जर्जर भवन में उम्रकैद की सजा काट चुका पूर्व मंत्री रिहाई के बाद भी अब भी वही है, मगर स्वास्थ्य विभाग मामला कोर्ट में लंबित होने की बात कहते हुए कुछ भी बताने से इंकार कर रहा है। चर्चा यह भी है कि दोनों को लखनऊ रेफर किया गया है।

BRD Medical College के प्राइवेट वार्ड में करीब पांच साल तक भर्ती होकर इलाज कराने वाले पूर्व मंत्री को 26 अगस्त की शाम को रिलीव किया गया. उधर, सोमवार को सीएमओ की तरफ से गठित मेडिकल बोर्ड ने उनकी बीमारी से संबंधित रिपोर्ट बस्ती के एमपी-एमएलए कोर्ट को भेज दिया.अमरमणि बस्ती में अपहरण के एक मामले में भी आरोपी है. पिछली तारीख पर कोर्ट ने सीएमओ से पूर्व मंत्री के बीमारी के बारे में पूछा था.सोमवार को इस मामले में सुनवाई थी.

सजा समाप्त होने के बाद बीते 25 अगस्त को दंपती को मंडलीय कारागार से रिहा कर दिया गया था. जेल में बंद होने के दौरान पूर्व मंत्री पत्नी समेत BRD Medical College के प्राइवेट वार्ड में भर्ती था. सीएमओ डॉ. आशुतोष दूबे ने बताया कि न्यायालय के आदेश के अनुपालन में मेडिकल बोर्ड गठित कर पूर्व मंत्री के स्वास्थ्य संबंधी रिपोर्ट बनाकर भेजी गई. मामला कोर्ट में लंबित होने के चलते रिपोर्ट के बारे में कोई जानकारी नहीं दे सकते.

वहीं, BRD Medical College के कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. पवन प्रधान का कहना है कि बीते 25 अगस्त की शाम को पूर्व मंत्री रिहा हो गया था. इसके बाद 26 तारीख की शाम को उसे मेडिकल कॉलेज से छुट्टी दे दी गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *