कुमार विश्वास ने डॉक्टर को सुरक्षा कर्मियों से पिटवाया !

लखनऊ/ अलीगढ़ : मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम के चरित्र पर लंबा-चौड़ा उद्बोधन देने कवि कुमार विश्वास पर एक डॉक्टर सुरक्षा कर्मियों से पिटवाने का आरोप लगा है। डॉक्टर के समर्थक ने एक्स पर ट्विट कर कहा कि तो क्या कुमार विश्वास ने डॉक्टर को पिटवाया और उल्टा लगा दिया हमले का आरोप? डॉक्टर का कहना है कि कुमार विश्वास के सुरक्षाकर्मियों ने जबर्दस्त तरीक़े से पिटाई कर दी थी। वैसे उसका टपकता लहू इसकी तसदीक तो कर ही रहा है कि उसे पीटा गया। खैर पॉवरफुल तो कुमार ही हैं।

उधर दूसरी एक्स पर ट्विट कर कुमार विश्वास ने सफाई दी कि आज अलीगढ़ जाते समय वसुंधरा स्थित घर से जब निकला तो हिंडन के तट पर, किसी कार चालक ने साथ चल रहे सुरक्षाकर्मियों की कार पर दोनों ओर से कार की टक्कर से हमला करने की कोशिश की।जब नीचे उतर कर सुरक्षाकर्मियों ने उस व्यक्ति को पूछताछ के लिए रोका तो उसने न केवल यूपी पुलिस के सिपाही अपितु केंद्रीय बलों के सुरक्षाकर्मियों पर भी हमला किया । पुलिस को रिपोर्ट कर दी है।कारण पता नहीं चल पाया। ईश्वर सब को सुरक्षित रखे।आप सबकी शुभकामनाओं हेतु आभार।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *