रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने राजस्थान में कांग्रेस को ललकारा, कहा, कांग्रेस की हालत पाकिस्तानी क्रिकेट टीम की तरह

जयपुर: आज राजसमंथद और नाथद्वारा विधानससभा में क्षेत्र में आयोजित चुनावी रैली को संबोधित करते हुए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि आजकल भारत में क्रिकेट का विश्वकप चल रहा है। कांग्रेस की हालत भी राजस्थान में पाकिस्तानी टीम जैसी हो रखी है।

चुनाव शुरू होते ही कांग्रेस टूर्नामेंट से बाहर होती दिखाई दे रही है। जबकि भाजपा भारतीय क्रिकेट टीम की तर्ज पर चैंपियन की तरह विजय की तरफ आगे बढ़ रही है चुनावी भीड़ को संबोधित करते हुए सिंह ने कहा कि आज भारत का सम्मान पूरी दुनिया में बढ़ा है। अब जब भारत बोलता है,तो पूरी दुनिया कान खोल कर सुनती है। अब हालात बदल चुके हैं। अब अगर सीमा पर उधर से गोली चलती है, तो इधर से गोला चलता जाता है। आरोप लगाया कि कांग्रेस ने किसानों से कर्ज़माफी का वादा किया और हजारों किसानों की ज़मीन नीलाम कर दी। हम मोटे अनाज को, श्री अन्न के रूप में पूरी दुनिया में नई पहचान देने में जुटे है। G-20 सम्मेलन के दौरान ही बाजरे की रोटी, दूसरे श्री अन्न परोसे गये।

मगर राजस्थान में पानी का संकट रहता है। हम हर घर में पाइप्ड वाटर पहुंचायेंगे। लगता है कि कांग्रेस कि आंखों का पानी मार चुका है। कहा कि साल 2014 में देश में केवल 74 एयरपोर्ट्स थे। पिछले नौ साल में हमारे प्रधानमंत्री ने देश में कुल एयरपोर्ट्स की संख्या दोगुनी यानि 148 कर दी है। कुछ दिन पहले ही प्रधानमंत्री मोदी ने उदयपुर एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग का शिलान्यास किया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *